Important Posts

Advertisement

द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल हुए 82 फीसदी अभ्यर्थी

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से बुधवार को द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के ग्रुप—1 के अभ्यर्थियों के लिए सामान्य ज्ञान की परीक्षा आयोजित हुई। प्रदेश के 1333 केन्द्रों पर 82 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।

राजस्थान लोक सेवा आयोग के सचिव गिरीराज सिंह कुशवाहा ने बताया कि वरिष्ठ अध्यापक के 6468 पदों के लिए परीक्षा का आयेाजन किया जा रहा है। बुधवार को ग्रुप—1 के अभ्यर्थियों की सामान्य ज्ञान की परीक्षा प्रदेशभर में ली गई। परीक्षा के लिए 3,99,658 अभ्यर्थियों को बुलावा पत्र भेजा गया। इसमें से 82 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि सर्वाधिक उपस्थिति बांसवाड़ा में 91.29 और सबसे कम भरतपुर में 73.41 प्रतिशत रिकाॅर्ड की गई। कुशवाहा ने बताया कि बुधवार को हिन्दी, संस्कृत, उर्दू व गणित विषय के अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा के दौरान प्रदेश के सभी परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए। उड़नदस्तों ने भी पैनी नजर बनाए रखी। ग्रुप—2 के अभ्यर्थियों के लिए 1 मई को सामान्य ज्ञान की परीक्षा आयोजित होगी।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography