Important Posts

Advertisement

ट्रेनिंग में आने पर ही सैलेरी के साथ इंक्रीमेंट मिलेगा

शिक्षकोंको पढ़न-पठान के नए तरीकों से अवगत करवाने के लिए हर वर्ष की तरह शिक्षा विभाग ने ग्रीष्मावकाश में आयोजित होने वाले शिक्षक प्रशिक्षण शिविरों का शिड्यूल निर्धारित कर दिया है।


वहीं प्रशिक्षण शिविरों में शिक्षकों की गैरमौजूदगी को इस बार गंभीरता से लिया गया है। आगामी मई माह में शुरू होने वाले प्रशिक्षण शिविर में नहीं पहुंचने वाले शिक्षकों का सैलेरी के साथ-साथ इंक्रीमेंट भी रोका जाएगा। इसके अलावा उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी होंगे। राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा परिषद के आयुक्त डॉ.जोगाराम ने इस संबंध में समस्त डीडी - डीईओ को निर्देश जारी किए हैं। दरअसल वर्तमान में संदर्भ शिक्षक (एमटी) की ट्रेनिंग चल रही है।

बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़ जिले सहित अजमेर , बूंदी, चितौडग़ढ़, डूंगरगढ़, जालोर और झालावाड़ में चयनित एमटी आधे भी नहीं पहुंचे। उपस्थिति की रिपोर्ट परिषद तक पहुंचने के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए आयुक्त डॉ.जोगाराम ने प्रशिक्षण शिविरों में शिक्षकों की शतप्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए है। उधर, आवासीय शिविर को लेकर शिक्षकों ने विरोध शुरू कर दिया है।

शिक्षक नेताओं कहना है कि आवासीय शिविर का कोई औचित्य नहीं है। शिक्षकों ने शिक्षामंत्री को ज्ञापन देकर प्रशिक्षण शिविर गैरआवासीय करने की मांग की है।

^प्रशिक्षण शिविर में अनुपस्थित रहे वाले एमटी एवं शिक्षकों का प्रशिक्षण अवधि का वेतन भुगतान नहीं करने और प्रकरण के निस्तारण होने तक आगामी वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा परिषद से मिले हैं। जोरावरसिंह, एडीपीसी, एसएसए

^आवासीय शिविर का कोई औचित्य नहीं है। यदि शिक्षक प्रशिक्षण को गैरआवासीय नहीं किया गया तो प्रशिक्षण का बहिष्कार किया जाएगा। श्रवणपुरोहित, प्रदेशमंत्री, शेखावत संघ

4980 टीचर्स लेंगे ट्रेनिंग

ग्रीष्मावकाशमें छह दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण शिविर 15 मई से शुरू होंगे। यह शिविर पांच चरणों में चलेंगे। बीकानेर जिले में पहली से पांचवीं कक्षा को पढ़ाने वाले करीब 4980 शिक्षकों को इन प्रशिक्षण शिविरों में ट्रेनिंग दी जाएगी। आवासीय प्रशिक्षण शिविर ब्लॉकवार आयोजित होंगे। 

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography