Important Posts

Advertisement

प्रशिक्षण से गैर हाजिर 12 शिक्षकों को नोटिस 17 सीसीए के तहत कार्यवाही की चेतावनी दी

भीलवाड़ा | प्रशिक्षणमें अनुपस्थित आरपी, एमटी, आरपी शिक्षकों के खिलाफ विभाग ने कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) प्रथम एवं राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (रमसा) के जिला परियोजना समन्वयक श्यामलाल सांगावत ने गुरुवार को माध्यमिक शिक्षा के 12 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया। इनमें 5 शिक्षक हिंदी 7 शिक्षक पर्यावरण अध्ययन के हैं।
डाइट प्रिंसिपल घीसालाल शर्मा की ओर से दी गई सूचना के अनुसार, दोनों विषय के 25-25 शिक्षक प्रशिक्षण में उपस्थित नहीं हुए। डाइट द्वारा प्रशिक्षण में अनुपस्थित कार्मिकों की सूची नोटिस देने की कार्यवाही प्रारंभ हो गई। प्रशिक्षण में अनुपस्थित 38 शिक्षक प्रारंभिक शिक्षा के होने से जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) की ओर से नोटिस जारी किए जाएंगे। प्रशिक्षण के बाद ये एमटी (मास्टर ट्रेनर) 15 मई से ग्रीष्मावकाश में शिक्षकों को प्रशिक्षण देंगे।

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) शाहपुरा में 24 अप्रैल से 6 दिवसीय एमटी प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ हुआ। जिसमें हिंदी पर्यावरण अध्ययन के लिए 60-60 शिक्षकों को बुलाया गया। लेकिन इनमें से 35-35 शिक्षक ही प्रशिक्षण में अनुपस्थित हुए। प्रारंभिक शिक्षा परिषद के आयुक्त डॉ. जोगाराम ने भी प्रशिक्षण में अनुपस्थिति को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए थे।

^प्रशिक्षण में अनुपस्थित आरपी, एमटी शिक्षकों की सूचना जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक को भेज दी गई है। जहां से नोटिस जारी करके स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। प्रहलादपारीक, एडीपीसी एसएसए, भीलवाड़ा

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography