Important Posts

Advertisement

सेकंडरी सेटअप के स्कूलों को देना होगा वार्षिक खर्च हिसाब

श्रीगंगानगर| सरकारी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों को अब अपने पूरे वित्तीय वर्ष का उपयोगिता प्रमाण-पत्र जमा कराना होगा। संस्था प्रधानों को यह प्रमाण-पत्र नोडल को देना होगा। इसके बाद रमसा कार्यालय के माध्यम से यह पूरी जानकारी निदेशालय को भेजी जाएगी।
इससे स्कूलों में पूरे साल होने वाले खर्चे का लेखा-जोखा तैयार किया जाएगा। निदेशालय ने सभी शिक्षा अधिकारियों को यह निर्देश दिए हैं कि वह अपने अंडर आने वाले सभी स्कूलों के उपयोगिता प्रमाण-पत्र जल्दी से जल्दी इकट्ठे कर लें। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सेकंडरी सेटअप के स्कूलों के लिए राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (रमसा) ने सभी स्कूलों को निर्देश और फॉर्मेट की कॉपी भेज दी है। इन सभी को निर्देश दिए गए हैं कि 10 अप्रैल तक पूरे वित्तीय वर्ष का उपयोगिता प्रमाण-पत्र जमा कराना होगा। संस्था प्रधानों को पूरे साल खर्च की जाने वाली राशि और निर्धारित खर्च की राशि मदवार भेजनी होगी। इसमें उपयोगिता प्रमाण-पत्र नोडल केंद्र के माध्यम से रमसा में जमा होगा। निर्धारित समय में प्रमाण-पत्र जमा कराने वाले संस्था प्रधान के खिलाफ विभागीय नियमों के अनुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

संस्था प्रधानों को भेज दिए हैं विभाग के निर्देश

विभागके जो भी निर्देश आए हैं उन्हें संस्था प्रधानों तक भेज दिया गया है। बाकी काम संस्था प्रधानों का है। उन्हें नोडल के जरिए अपना उपयोगिता प्रमाण-पत्र जमा कराना होगा। -अशोकवधवा, एडीईओ माध्यमिक। 

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography