Important Posts

Advertisement

रीट अभ्यर्थी आंदोलन के मूड में, राज्य सकार को 20 तक का समय दिया

अजमेर| रीटचयनित शिक्षक संघ अब आंदोलन के मूड में है। यदि राज्य सरकार ने 20 अप्रैल तक इन अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नहीं कराई तो प्रदेशव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी गई है। यह निर्णय संघ की सोमवार को जयपुर के सेंट्रल पार्क में हुई बैठक में लिया गया।
इस बैठक में अजमेर से भी प्रतिनिधि शामिल हुए।
रीट चयनित शिक्षक संघ की बैठक जेडी थ्योरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। अभ्यर्थियों का कहना है कि धौलपुर में मुख्यमंत्री द्वारा किए गए वादे अनुसार एसबीसी मामले की 17 अप्रैल को एससी में होने वाली सुनवाई मजबूत पैरवी करवा के अप्रैल माह में जिला आंवटन का कार्य पूर्ण कर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कराई जाए। सरकार अपीयरिंग मामले की डीबी में होने वाली 12 अप्रैल की सुनवाई में मजबूत पैरवी कर प्रथम सुनवाई में ही मामले का निस्तारण कराकर चयनितों को राहत प्रदान करें।
यहदी चेतावनी : अभ्यर्थियोंका कहना है कि यदि सरकार ने 20 अप्रैल तक मांगें पूरी कर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नहीं कराई तो रीट चयनित शिक्षक संघ द्वारा प्रेस वार्ता कर आगामी आंदोलन की घोषणा की जाएगी।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography