Important Posts

Advertisement

खुशखबरी: राजस्थान में होगी 15 हजार शिक्षकों की भर्ती, हाईकोर्ट ने किया रास्ता साफ

जयपुर/जोधपुर. देश के सबसे बड़े राज्य राजस्थान में अब 15 हजार शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। बुधवार दोपहर को हाईकोर्ट ने भर्ती जारी रखने का आदेश दे दिया।

इस फैसले के आते ही राजधानी समेत जोधपुर, सीकर, अजमेर आदि सभी जिलों के बेरोजगार झूम उठे। बता दें कि हाईकोर्ट ने आदिवासी बहुल जिलों में शत प्रतिशत आरक्षण के कारण अक्टूबर से भर्ती पर लगा रखी थी। राज्य सरकार ने आज हाईकोर्ट से रोक हटाने का आग्रह किया था।
राज्य सरकार की ओर से केन्द्र सरकार के अतिरिक्त सालिस्टर जनरल नरसिम्हन और अतिरिक्त महाधिवक्ता शिवमंगल शर्मा ने पैरवी की। जिसमें सरकार की ओर से कहा गया कि प्रदेश में लोग नौकरियों की बाट जोह रहे हैं, ऐसे में यदि 15 हजार शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ होता है जनता को राहत मिल जाएगी।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography