Important Posts

Advertisement

शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए अमेरिका भेजेगी सरकार

सरकार जल्द ही शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए अमेरिका भेजेगी। सरकारी स्कूलों में पढ़ाई के स्तर को सुधारने और नई तकनीक से पढ़ाई का माहौल बनाने के लिए सरकार ने यह निर्णय किया है। अब तक स्कूलों के स्तर को सुधारने के लिए विदेशी सहायता ली जाती थी,लेकिन अब इस प्रयोग से पढ़ाई का स्तर सुधारने की दिशा में कार्य होगा।
अमेरिकी सरकार के सहयोग से केंद्र सरकार ने हाल में ‘टीचिंग एक्सीलेंस एंड एचीवमेंट प्रोग्राम’ की शुरुआत की है। इसमें कक्षा 6 से 12 तक अंग्रेजी,सामान्य विज्ञान,गणित,विज्ञान तथा विशिष्ट सेवा के शिक्षक भाग ले सकेंगे।
अमेरिकाके स्कूलों में होगी ट्रेनिंग:देशभरसे प्रशिक्षण के लिए चयनित 80-80 शिक्षकों के दो दल बनाए जाएंगे। 6 सप्ताह का यह प्रशिक्षण अमेरिका के किसी विश्वविद्यालय में चलाया जाएगा। हालांकि इस प्रशिक्षण की कोई डिग्री या ग्रेडिंग नहीं दी जाएगी,लेकिन शिक्षण विधियों,पाठ्यक्रम योजना तथा शैक्षणिक सेमीनार होंगे। चयनित प्रशिक्षणार्थियों को फील्ड एक्सपीरियंस के लिए यूनाइटेड स्टेट के स्कूलों में ले जाकर वहां के अध्यापकों छात्रों से सहभागिता करवाई जाएगी।
-इन राज्यों को किया शामिल
इस योजना में राजस्थान सहित चंडीगढ़,दिल्ली,हरियाणा,हिमाचल,जम्मू और कश्मीर,पंजाब,उत्तराखंड,उत्तर प्रदेश,छत्तीसगढ़,गोवा,गुजरात,मध्य प्रदेश,महाराष्ट्र,दमन और दीव और दादर और नगर हवेली शामिल हैं।
ऐसे किया जाएगा शिक्षकों का चयन
राजस्थानसहित देश भर के 17 प्रदेशों के शिक्षकों के लिए यह प्रोग्राम शुरू किया गया है। इसमें भाग लेने से पहले आवेदक शिक्षकों में ऑनलाइन कंप्टीशन होगा। इसमें चयनित शिक्षकों को अमेरिका भेजा जाएगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने इस प्रशिक्षण में भाग लेने के इच्छुक शिक्षकों से 3 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। स्कूल में कक्षा 6 से 12 तक पढ़ाने वाले पूर्ण कालिक शिक्षक इसके लिए पात्र होंगे। साथ ही आवेदन के समय टीईए शिक्षण विषयों अंग्रेजी,सामाजिक अध्ययन,गणित,विज्ञान या विशेष शिक्षा का अध्ययन करा रहे हों।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography