Important Posts

Advertisement

बोर्ड परीक्षाएं कम करेंगी बच्चों का आनंद

झालावाड़ । होली के स्वागत को तैयार शहर, स्वदेशी पिचकारी से छूटेगी रंगों की फुआरें रंगों का त्योहार होली आ चुका है। हर किसी पर रंगों की खुमारी छाने लगी है। सतरंगी त्योहार होली के पर्व के स्वागत के लिए शहर के बाजार भी गुलजार होने लगे है।
हालांकि इस दौरान चार बोर्ड की परीक्षाएं चल रही है। इसके चलते पांचवी, आठवीं, दसवीं व 12 वीं बोर्ड के बच्चों के होली के आंनद में बोर्ड परीक्षाएं खलल पैदा करेगी। वह बोर्ड परीक्षाओं के चलते होली ज्यादा नहीं खेल जाएंगे।
होलिका दहन की पूर्व संध्या पर शहर के बाजारों में रंगों, गुलाल व पिचकारी की दुकानें सजने लगी है। इस बार चायना की जगह स्वदेशी पिचकारियों में नई नई तकनीकी अपना कर अपने देश के बच्चों की रुचि को ध्यान में रख कर अपने उत्पाद बाजार में उतारे हैं।
शहर में बड़ा बाजार, मंगलपुरा, बस स्टैंड सहित कई मुख्य बाजारों के अलावा कॉलोनियों में भी रंगों,पिचकारी व गुलाल की दुकानें सज चुकी है।
बड़ा बाजार में रंग, पिचकारी व गुलाल की दुकान लगाने वाले नीरज जंगम ने बताया कि पिछली बार जरूर चायना व अन्य देशों की पिचकारी की डिमांड थी लेकिन इस बार अपने देश में निर्मित पिचकारी डेारेमोन, एग्री बर्ड, बेन टेन, पम्प, प्रेशर पानी टेंक पिचकारी बच्चों को लुभाएगी।
इसी प्रकार गुलाल में सादा, सेंट वाली पिकॉक गोल्ड, गुलाब, मोगरा, केवड़ा व चंदन गुलाल की महक से चेहरे रंगे जाएगे। रंगों में गुलाबी, हरा, पीला, नीला, केसरिया, मैना रंग व विद्या रंग की डिमांड चल रही है। इसी प्रकार स्पे्र कलर की महक भी इस बार रहेगी। इसमें स्टेंडर्ड कलर, गुलाबी स्प्रे कलर की मांग ज्यादा है।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography