Important Posts

Advertisement

बेरोजगारों को झटका, शिक्षा विभाग में 6120 पद समाप्त

जयपुर। लंबे समय से नौकरी की बाट जोह रहे बेरोजगारों को राज्य सरकार ने तगड़ा झटका दिया है। शिक्षा विभाग में पदों के सृजन की उम्मीद पाले बैठे बेरोजगारों के लिए सरकार का निर्णय परेशान कर देने वाला है।
सरकार ने शिक्षा विभाग में 6120 पदों में कटौती कर दी है। विभाग ने इस संबंध में आदेश कर दिए हैं।

कटौती के तहत लेवल 2 के 2087 और लेवल 1 के 3075 पदों को समाप्त कर दिया गया है। वहीं शारीरिक शिक्षक तृतीय श्रेणी के 285 और वरिष्ठ अध्यापकों के 673 पदों को भी समाप्त कर दिया गया है। पिछले साल हुए स्टाफिंग पैटर्न और स्कूल समायोजन के कारण यह स्थिति सामने आई है।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography