Important Posts

Advertisement

राजस्थान बजट 2017 : निजी शिक्षा व चिकित्सा की लूट पर लगे लगाम, मिले उचित काम

जोधपुर । आज सबसे बड़ा क्षेत्र शिक्षा और चिकित्सा है। सरकारी स्कूलों और अस्पतालों की स्थिति किसी से छिपी नहीं है। राजस्थान बजट 2017 : सरकारी भर्तियों से हटे रोक, परीक्षा परिणामों को मिले गति
लाख प्रयासों के बावजूद आज भी ये क्षेत्र विदेशों की तुलना में बहुत पीछे हैं। यही कारण है कि देश के भविष्य की जो तस्वीर सोची गई थी वह अभी तक पूरी नहीं हो सकी है। इसलिए वर्तमान दौर में सबसे अहम है शिक्षा के बारे में ठोस कदम उठाए जाएं। राज्य सरकार के आने वाले आगामी बजट से ये उम्मीद है कि वह शिक्षा के लिए नए आयाम खोले और चिकित्सा के क्षेत्र में भी नई ऊंचाइयों को छुए।
राजस्थान बजट 2017 : निशक्तजनों को मिले स्वरोजगार की राह
जोधपुर शहर के रहवासियों को हालांकि देश के प्रतिष्ठित चिकित्सा व शिक्षा के संस्थान मिले हैं। फिर भी युवाओं को उम्मीद है कि यहां इन दोनों क्षेत्रों में नए आयाम खुलें। लोगों को आशाएं हैं कि सरकार का यह बजट शिक्षा व चिकित्सा पर केंद्रित हो। इस बजट में निजी क्षेत्र में संचालित हो रहे शिक्षा के केंद्रों और चिकित्सालयों की मनमानी पर लगाम लगाई जाए। आमजन को इन संस्थानों की ओर से लूटे जाने पर रोक लग सके। इस रोकथान के लिए उचित तरीके से काम हो और लोगों को राहत मिल सके।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography