Important Posts

Advertisement

यूनिवर्सिटी घोटाला : एसीबी की चार्जशीट पर आगे बढ़ेगी सुनवाई

जोधपुर जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय शिक्षक भर्ती घोटाले के मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की ओर से पेश चार्जशीट विशिष्ट न्यायालय (भ्रष्टाचार मामलात) में सात फरवरी को दर्ज हो सकती है।
सुनवाई आगे नहीं बढ़ पाई
कोर्ट में बुधवार को इस पर सुनवाई होनी थी, लेकिन सुनवाई आगे नहीं बढ़ पाई। लोक अभियोजन एन.के. सांखला ने बताया कि सात फरवरी को अगली सुनवाई पर चार्जशीट दर्ज की जाएगी। आरोपियों के खिलाफ प्रसंज्ञान लिए जाने के बाद बहस होगी।

शिक्षकों को नोटिस जारी

विवि ने असिस्टेंट प्रोफेसर पदों की भर्ती के आवेदन की अंतिम तिथि 25 जनवरी 2012 तक निर्धारित योग्यता नहीं रखने वाले 33 शिक्षकों को नोटिस जारी किए है। इनमें अधिकतर वह हैं जिनकी पीएचडी आवेदन की अंतिम तिथि तक यूजीसी रेगुलेशन 2009 के तहत नहीं थी। वहीं शेष अभ्यॢथयों के पास आवेदन की अंतिम तिथि तक निर्धारित योग्यता नहीं थी।

अनुसंधान लम्बित रखा

एसीबी ने गत 23 जनवरी को अनुसंधान के बाद मामले में तत्कालीन कुलपति प्रो. भंवरसिंह राजपुरोहित, पूर्व विधायक एवं तत्कालीन सिंडीकेट सदस्य जुगल काबरा, सिंडिकेट सदस्य डूंगरसिंह खींची, विधि संकाय के पूर्व अधिष्ठाता श्यामसुंदर शर्मा, यूडीसी केशवन एब्रारन व दरियावसिंह चूण्डावत के खिलाफ अदालत में विभिन्न धाराओं में चार्जशीट पेश कर दी थी। एसीबी ने मामले में 64 अन्य के खिलाफ दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 173 (8) के तहत अनुसंधान लम्बित रखा है।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography