Important Posts

Advertisement

प्रयास' सुधारेगा दसवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम, शिक्षा विभाग ने संस्था प्रधानों को भेजी ट्रिक्स

उदयपुर। दसवीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम उन्नयन के लिए शिक्षा विभाग ने 'प्रयास 2017' योजना तैयार की है। इसका उद्देश्य है कठिन माने जाने वाले विषयों गणित, विज्ञान और अंग्रेजी को सरल तरीके से विद्यार्थियों तक पहुंचाना। रटने की प्रवृत्ति छोड़ विद्यार्थी इन विषयों को सहजता से समझे और याद रख सकें, इसके लिए विभाग ने शिक्षकों से कुछ ट्रिक्स तैयार करवाई हैं जो सभी विद्यालय में भेजी गई हैं।
उत्कृष्ट परिणाम वाले शिक्षकों की ली मदद
दसवीं बोर्ड परीक्षा का 75 प्रतिशत या उससे अधिक परिणाम देने वाले प्रदेशभर के शिक्षकों ने विद्यार्थियों के लिए ये ट्रिक्स तैयार किए हैं। हाल ही शिक्षकों के लिए ब्रेन स्टोर्मिंग सेंशन भी चलाए गए जिनमें विषयाध्यापकों को बताया गया कि परम्परागत शिक्षण विधि को त्याग कर नवीन विधियां अपनाएं।
विज्ञान, गणित और अंग्रेजी के ट्रिक्स
विज्ञान और गणित के ट्रिक्स विभाग की वेबसाइट पर डाले गए हैं और इन्हें सभी स्कूलों को ईमेल भी किया जा रहा है। अंग्रेजी के लिए मंगलवार को हनुमानगढ़ में कार्यशाला होगी। जानकारों के अनुसार विज्ञान के ट्रिक्स 300 शिक्षकों और गणित के ट्रिक्स 40 शिक्षकों ने मिलकर तैयार किए हैं। अंग्रेजी के लिए 64 शिक्षक लगे हुए हैं जिसमें पाठ्यक्रम को बांटा गया है।
कर रहे हैं प्रयास
दसवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम सुधारने के लिए हम प्रयास कर रहे हैं। इन ट्रिक्स को सभी स्कूलों को ईमेल किया जा रहा है जिससे विद्यार्थी इन विषयों को आसानी से समझ सकें।
बीएल स्वर्णकार, निदेशक, माध्यमिक शिक्षा

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography