Important Posts

Advertisement

डूंगरपुर : 3777 स्कूल पर लटकेंगे ताले

डूंगरपुर । वोटों की राजनीति के चलते डूंगरी-डूंगरी और ढाणी-ढाणी में खोले गए स्कूलों पर एक बार फिर गाज गिरनी शुरू हो गई है। सरकार के निर्देश पर प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के साढ़े तीन हजार से अधिक प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों की सूचियां जारी कर जिला शिक्षा अधिकारियों से एकीकरण के प्रस्ताव मांगे हैं।
सरकार की मंशा है कि जल्द ही न्यून नामांकन वाले स्कूलों को बंद कर विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को निकट की स्कूल में मर्ज कर दिया जाए।
डूंगरपुर में यह स्कूल
सूची में प्रावि हरिजन बस्ती खुदरड़ा, नई बस्ती व रंगोत बस्ती सकानी, आदिवासी बस्ती टोकवासा, टीम्बरवा घाटी चुण्डावाड़ा, महुदरा गेड़, दामुनी गेड, नई बस्ती झिंझवा, ननोमा फला मेवाड़ा, नीचली पादरड़ी रामपुर मेवाड़ा, शरम, खोखरवा ढूंडी, झीबेली का भाटा पाडली गुजरेश्वर, पटेलिया माल, नई बस्ती साबला, वैंयो का वाड़ा तालोरा, दिवोड डूंगरा गामड़ी देवकी, खडवाला फला कोकापुर, कोलाफला कोकापुर, पनवाफला ओड़, मितूलीफला पादरडी बड़ी, घाटिया फला पादरा, काकरीटेबा डूंका, चोड़ा डूंगरा माण्डली शामिल हैं। इसी तरह उप्रावि नई बस्ती पंचावल माण्डव सागवाड़ा एवं आटडिया झलाई भी शामिल हैं।
अधिकारी ने कहा
निदेशालय ने सूची मांग संबंधित जिलों से प्रस्ताव मांगे हैं। दो सदस्यीय टीम बीकानेर रवाना हो गई है। अग्रिम कार्रवाई निदेशालय स्तर पर ही होगी। हालांकि, कुछ न्यून नामांकन वाले स्कूलों के पास दूसरा विद्यालय नहीं है। ऐसे में एकीकरण में उन्हें वंचित किया जा सकता है
मणिलाल छगण, जिला शिक्षा अधिकारी, प्रारंभिक

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography