Important Posts

Advertisement

गर्मियों की छुट्टियों में होंगे ग्रेड थर्ड शिक्षकों के तबादले, राज्य सरकार ने शुरू की तैयारी

जोधपुर.प्रदेशमें तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले आगामी ग्रीष्मावकाश में होंगे। यह जानकारी शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने शनिवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी। लंबे समय से स्थानांतरण के इंतजार में बैठे इन शिक्षकों के तबादलों के लिए राज्य सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है।
शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि अगले शैक्षणिक सत्र में शहरी कस्बे की सीनियर सैकंडरी स्कूलों को भी आदर्श स्कूल बनाया जाएगा। प्रदेश में 17 हजार 500 को आईसीटी योजना के तहत कंप्यूटर से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि आगामी सत्र में दसवीं और बारहवीं कक्षा की नई पुस्तकें स्कूलों को मिल जाएंगी। नए सत्र में बारहवीं कक्षा के अर्थशास्त्र में बच्चों को कैशलेस का नया अध्याय पढ़ने को मिलेगा।
वहीं दसवीं कक्षा के छात्रों को आपातकाल का पाठ पढ़ाया जाएगा। जिससे इन बच्चों को बाजार और आपातकाल की स्थिति से निपटने का ज्ञान हो सकेगा। इसी तरह नौंवी से बारहवीं कक्षा में स्वच्छता, भामाशाह कौशल विकास के पाठयक्रम भी जोड़े जा रहे हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि सरकार प्रारंभिक शिक्षा विभाग और बीईओ कार्यालय को बंद नहीं करेगी। क्योंकि प्रारंभिक शिक्षा की प्रदेश में 60 हजार से अधिक स्कूलें है और इन स्कूलों को बंद करना कठिन काम है।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography