Important Posts

Advertisement

पति-पत्नी कर्मचारी तो अब दोनों में से एक को ही मिलेगा मकान किराए का लाभ

मालपुरा | प्राथमिकशिक्षा विभाग द्वारा निर्देशों के अनुसार अगर पति प|ी दोनों ही कर्मचारी है तो अब दोनों में एक को ही मकान किराए का लाभ मिल सकेगा। इस संबंध में ब्लाक शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा जांच का कार्य शुरू कर दिया गया है।
ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम जाट की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित ब्लाक स्तरीय नोडल शाला प्रधानों की प्रभम मासिक बैठक में सरकार के नए नियमों निर्देशों की जानकारी दी गई। सभी कर्मचारियों को इस संबंध में तथ्य प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है।

बैठक में ब्लाक क्षैत्र के सभी 16 नोडल प्रभारी शाला प्रधानों ने भाग लिया इस अवसर पर ब्लाक शिक्षा अधिकारी ने विभागयी नए कार्यक्रमों की जानकारी दी बैठक में शिक्षकों कर्मचारियों की सेवा पुस्तकों को ऑन् लाइन करने की जानकारी दी गई तथा एससी एसटी छात्रों की छात्रवति के लिए बैंक खाता नंबर सही कराने के निर्देश दिए गए है बैठक में शिक्षकों को अपने आधार नंबर उपलब्ध कराने को कहा गया है तथा स्कूलों में पढ रहे छात्रों के आधार कार्ड बनाने के लिए लगाए जाने वाले शिविरों की जानकारी भी दी बीईईओ राधेश्याम जाट ने नोडल प्रभारी शाला प्रधानों को बताया कि सभी स्कूलों में दस फरवरी से कर्मीनाशक गोलियां छात्रों को खिलाई जाएगी इसके लिए प्रशिक्षण में सभी स्कूलों से एक एक शिक्षक को आना आवश्यक है।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography