Important Posts

Advertisement

संस्था प्रधानों को मिला लक्ष्य, सौ पार करना होगा नामांकन

सिरोही।सरकारी स्कूलों में नामांकन को लेकर नए लक्ष्य आवंटित किए गए हैं। इससे संस्था प्रधानों को भी अब शतक मारना होगा। इनको सौ से डेढ़ सौ तक नामांकन करने का लक्ष्य दिया है। शैक्षणिक सत्र 2016-17 में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के दौरान सरकारी स्कूलों में बच्चों का नामांकन बढ़ा, लेकिन सरकार की ओर से दिए गए लक्ष्य के मुताबिक बच्चों का प्रवेश स्कूलों में नहीं हो पाया।
लिहाजा, अब माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को परिपत्र भेजकर शैक्षणिक सत्र 2017-18 में सरकारी स्कूलों में दस प्रतिशत नामांकन वृद्धि के साथ स्कूलों में बच्चों के प्रवेश का लक्ष्य दिया है। इसमें संस्था प्रधानों को प्रारम्भिक शिक्षा के स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों की संख्या सौ से अधिक करनी होगी। मौजूदा सत्र के माध्यमिक शिक्षा विभाग में सिरोही जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में विद्यार्थियों का नामांकन 80,906 है।
प्रारम्भिक शिक्षा में स्थिति चिंताजनक
मौजूदा शैक्षणिक सत्र में प्रारम्भिक शिक्षा के नामांकन की स्थिति चिंताजनक है। सरकारी विद्यालयों में कक्षा पहली से पांचवीं एवं छह से आठवीं कक्षा में नामांकन आदर्श विद्यालय के अनुरूप नहीं हो रहा है। इसलिए वर्ष 2017 में सभी संस्था प्रधानों को खास तौर पर कक्षा पहली, छह, नवीं एवं ग्यारहवीं में नवीन नामांकन के लिए विशेष प्रयास करने को कहा है।
यह दिया लक्ष्य
अधिकारी बताते हैं शिक्षा मंत्री ने बैठक में नामांकन वृद्धि पर जोर दिया है। अगले सत्र के लिए नामांकन दस प्रतिशत बढ़ाकर लक्ष्य पूरे करने के निर्देश दिए है। इसमें सभी संस्था प्रधानों को कक्षावार लक्ष्य भी तय किया गया है। इसमें कक्षा पहली से पांचवीं तक 150, छह से आठवीं तक 105, नवीं से दसवीं तक 100 एवं ग्यारहवीं से बारहवीं कक्षा तक 100 विद्यार्थियों का नामांकन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए है।
इन्होंने बताया...
शिक्षा मंत्री की बैठक में नामांकन पर विशेष जोर दिया गया है। संस्था प्रधानों को अगले सत्र में दस प्रतिशत नामांकन वृद्धि लक्ष्य अनुरूप करनी होगी। इसके लिए कक्षावार लक्ष्य दिया गया है।
- गणपतलाल मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) सिरोही

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography