Important Posts

Advertisement

गांवों में ई-ट्यूशन से बच्चों को मिलेगी शिक्षा : जैन

चित्तौडग़ढ़। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक रवि जैन शुक्रवार को जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की। पंचवटी स्थित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित बालिका छात्रावास में आयोजित पुरूस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए रवि जैन ने कहा कि विभाग में कई नवाचार किए जा रहे हैं।
आने वाले दिनों में ई-ट्यूशन के जरिये ग्रामीण इलाकों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराई जाएगी। इसके लिए विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विभाग ने एक ऐसी कार्य योजना बनाई है, जिसके जरिये गरीब और एससी, एसटी के छात्रों को प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों में दाखिला दिला, नि शुल्क कोचिंग करवाई जाएगी। उन्होंने चित्तौडगढ़़ के बालिका छात्रावास में रहकर पढ़ रही छात्राओं को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि घरों से दूर रहकर पढ़ाई करना और अपने परिवार का नाम रोशन करना बहुत कठिन काम है। विपरीत परिस्थितियों का सामना कर भी ग्रामीण क्षेत्रों से बालिकाएं आगे निकलकर आ रही है और देश-प्रदेश का नाम रोशन कर रही है। उन्होंने इस दौरान मेधावी छात्राओं को पुरूस्कार वितरीत कर सम्मानित किया। साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों में विजेताओं और उपविजेताओं को शील्ड देकर सम्मानित किया। इस दौरान विभाग के उप निदेशक ओमप्रकाश तोषनीवाल, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष सुशीला लढ्ढा सहित होस्टल सुप्रीडेन्ट और वार्डन मौजूद रहे।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography