Important Posts

Advertisement

15 फरवरी तक घोषित होगा कॉलेज व्याख्याता भर्ती परीक्षा का परिणाम

जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से 1300 पदों के लिए आयोजित कॉलेज व्याख्याता भर्ती परीक्षा-2014 का परिणाम फरवरी में जारी होगा। आयोग ने तकनीकी समस्याओं को दूर करते हुए परिणाम जारी करने की तैयारी कर ली है।
आयोग की तैयारी के मुताबिक 15 फरवरी तक सभी परिणाम आ जाएंगे। हाल ही बार काउंसिल ऑफ इंडिया से नए सत्र 2016-17 के लिए विधि महाविद्यालयों में प्रथम वर्ष शुरू करने की अनुमति ली गई है। बाकायदा उच्च शिक्षा विभाग ने अंडरटेकिंग दी है कि अप्रेल तक कॉलेजों में नए व्याख्याता आ जाएंगे। कॉलेज व्याख्याता भर्ती में सामान्य अध्ययन का पेपर 24 अप्रेल को व 21 जून से 9 जुलाई तक विषयों के पेपर हुए थे। कोर्ट में चल रहे मामलों से परिणाम जारी करने में विलंब हो रहा था। इधर, आयोग की तैयारी भी यही है कि मार्च, अप्रेल और मई माह में विभिन्न विषयों की साक्षात्कार प्रक्रिया पूरी कर दी जाए।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography