Important Posts

Advertisement

10वीं की स्थायी मेरिट में 15वें नंबर पर रहे 22 विद्यार्थी बाहर

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2016 की 10वीं की अस्थायी मेरिट में 15वें नंबर पर रहे सभी 22 विद्यार्थी मंगलवार को जारी स्थायी सूची में बाहर हो गए। मेरिट का यह संतुलन झुंझुनूं के छात्र कौशल अबाना के छठे से तीसरे स्थान पर आने से हुआ।
फेरबदल के कारण अस्थायी मेरिट में 14वें स्थान तक शामिल सभी विद्यार्थी एक स्थान नीचे खिसक गए। यानी 14वें स्थान पर रहे 23 विद्यार्थी अब 15वें स्थान पर पहुंच गए। अस्थाई मेरिट सूची में जो 22 विद्यार्थी 15वें नंबर पर थे, उनका अंक प्रतिशत 96.50 था। अब स्थायी सूची में 15वें स्थान पर आए विद्यार्थियों की प्रतिशत 96.67 हो गई है। बोर्ड की अस्थायी मेरिट सूची के 15 नंबरों पर 167 विद्यार्थी थे। अब इन स्थानों पर 149 विद्यार्थी रह गए हैं।
येबाहर : किशनगढ़के चतुर्भुज पारीक, अलवर की रितिका, रिया, साक्षी निकिता, भरतपुर के ईशु निखिल, बीकानेर के अंकित, चूरू के अभिजित, जयपुर के महेंद्र, शिवराज अनीशा कुमावत, झुंझुनूं के भवानी सत्यम, झालावाड़ की श्रुति, कुचामन सिटी की दीपिका, सवाईमाधोपुर की आकांक्षा वर्षा, गंगापुर सिटी के विश्व प्रिय, उदयपुर की किरण, दौसा की स्वाति करौली की केसर।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography