Important Posts

Advertisement

बीईईओ को बंद मिला स्कूल, शिक्षक का इंतजार कर रहे बच्चों की बाहर ही प्रार्थना कराई

मनोहरथाना|सेमलीहाट ग्रामपंचायत के स्कूलों में शनिवार को अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। इसमें एक स्कूल बंद मिला। बच्चे स्कूल के बाहर शिक्षकों के आने का इंतजार करते नजर आए। निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारियों द्वारा बाहर ही प्रार्थना कराई गई। सूचना पर शिक्षक स्कूल पंहुचे और स्कूल खोला।


बीईईओ रघुनंदन दसाया ने बताया कि राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल ताजपुरिया सुबह 9.35 बजे बंद मिला। बाहर बच्चे स्कूल खुलने का इंतजार कर रहे थे। बच्चों को प्रार्थना कराई गई। राजकीय प्राथमिक स्कूल राजपुरा बोरखंडी का स्कूल भी सुबह 11 बजे बंद मिला। दोनों स्कूलों पर कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया। देवा का पुरा स्कूल में व्यवस्थाएं ठीक मिली। ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी प्रहलाद मीणा ने बताया कि बंद स्कूलों में कार्यरत कर्मचारियों एवं अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस देकर उनकी एक दिन का वेतन काटने की कार्रवाई की जाएगी।

2प्रधानाध्यापक नदारद

अकलेरा. निरीक्षणमें 2 स्कूलों के प्रधानाध्यापक नदारद मिले हैं। बीईईओ पूरीलाल मीणा ने बताया कि शनिवार को सुबह 11 बजे राजकीय प्राथमिक स्कूल लुहारिया की प्रधानाध्यापिका रजनीबाला मेहरा एवं मांगटा के प्रधानाध्यापक लोकेश कुमार शर्मा, स्कूल समय पर अनुपस्थित मिले। वहीं दतिला बंजारा बस्ती, पाटनखेमा केवची कला में शिक्षकों की उपस्थिति संतोष जनक पाई गई।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography