Important Posts

Advertisement

वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड-1 पद पर पदोन्नति

अजमेर। संस्कृतशिक्षा विभाग में 90 वरिष्ठ अध्यापक से वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड-1, (स्कूल प्राध्यापक) पदों पर पदोन्नत की गई। अंग्रेजी के 16, व्याकरण के 29, सामान्य व्याकरण के 35 इतिहास, ऋग्वेद, यजुर्वेद, जैन
दर्शन के एक-एक, ज्योतिष, सामान्य दर्शन और राजनीति विज्ञान के दो-दो पदों पर पदोन्नति की गई, जबकि कुल इन विषय के 119 पदों पर पदोन्नति कि जानी थी। परंतु पदोन्नति वित्तीय वर्ष 2013-14 तक ही की गई। राजस्थान संस्कृत शिक्षा सामान्य विषय शिक्षक संघ के प्रदेश प्रवक्ता सूरज करण बोहरा ने पदोन्नति के बाद पदस्थापन बिना काउंसलिंग प्रक्रिया से किए जाने का विरोध किया है। इन पदस्थापित शिक्षकों को डूंगरपुर, बांसवाड़ा, राजसमंद, जालोर, बाड़मेर, जोधपुर, गंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर, राजसमंद, प्रतापगढ़, चूरू, धौलपुर, जालौर जिलों में लगाने से इन क्षेत्र में स्थित संस्कृत विद्यालयों में थोड़ी राहत मिलेगी। 

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography