Important Posts

Advertisement

मुख्यमंत्री ने की ये घोषणाएं

घोषणाएं:-
-रोडवेज के बेडे में मार्च 2017 से पहले 500 नई ब्लू लाइन एक्सप्रेस बसें शामिल की जाएंगी। इसके लिए 90 करोड़ रुपए की सहायता निगम को प्रदान की जाएगी।

- राजकीय माध्यमिक, उच्च माध्यमिक एवं स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूलों में कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों को कम्प्यूटर में दक्ष करने के लिए कम्प्यूटर लिटरेसी इनिशिएटिव फॉर कॉम्प्रीहेंसिव नॉलेज (क्लिक) योजना आगामी शिक्षण सत्र से शुरू की जाएगी।
- शहरी क्षेत्र में मुख्यमंत्री शहरी जन कल्याण शिविर आयोजित कर आवासीय भूखण्ड एवं मकानों का नियमन एवं पटटे जारी किए जाएंगे। इस अभियान में परिधि क्षेत्र में खातेदारी भूमि पर बने हुए मकानों का 500 वर्ग मीटर तक नि:शुल्क नियमन किया जाएगा।
- ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट का आयोजन संभाग स्तर पर भी किया जाएगा। अगले एक वर्ष में बीकानेर सहित 4 संभागों में ग्राम का आयोजन किया जाएगा।
- शहरी क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों को किफायती दरों पर भोजन उपलब्ध कराने के लिए आगामी 15 दिसम्बर से अन्नपूर्णा रसोई का शुभारम्भ 12 शहरों में (जयपुर, अजमेर, बीकानेर, उदयपुर, कोटा, भरतपुर, जोधपुर, बारां,
झालावाड़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर और बांसवाड़ा) में 80 स्थानों पर किया जाएगा। इस योजना में मोबाइल वेन के माध्यम से 5 रुपए में सुबह का नाश्ता एवं 8 रुपए में खाना उपलब्ध कराया जाएगा।
बीकानेर को दी ये सौगातें
- गंगाशहर में आरयूआईडीपी-3 के तहत 180 करोड़ रुपए की लागत से सीवरेज के कार्य शीघ्र ही शुरू कराए जाएंगे। इसकी टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
- बीकानेर शहर में 150 करोड़ रुपए की लागत से अमृत योजना के तहत कार्य कराए जाएंगे। 113.58 करोड़ के सीवरेज, 34.95 करोड़ के जलापूर्ति एवं ढाई करोड़ रुपए के हरित क्षेत्र और पार्क विकसित करने के कार्य करवाए जाएंगे।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography