Important Posts

Advertisement

आनन-फानन में रविवार देर रात जारी की दूसरी सूची, उसमें भी गड़बड़ियां

प्रधानाध्यापकों की तबादला सूची में मंत्री किरण और अमराराम का नाम
शिक्षाविभागके तबादलों में नेताओं-मंत्रियों का कितना दखल है, यह हाल ही में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी प्रधानाध्यापकों की तबादला सूची से साफ जाहिर होता है।
शनिवार रात को निदेशक बीएल स्वर्णकार के हस्ताक्षरों से जारी तबादला सूची में शिक्षकों के नाम के आगे डिजायर करने वाली उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी और राजस्व मंत्री अमराराम तक के नाम लिख दिए गए हैं। हालांकि विभागों में अंदरखाने डिजायर का खेल तो खूब चलता है लेकिन यह संभवतया पहली बार हुआ है कि सूची में ही डिजायर करने वालों के नाम लिख दिए गए हों। जबकि विभाग के सेवा नियमों के अनुसार यह कृत्य कार्मिक की अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। जब दैनिक भास्कर ने शिक्षा निदेशक बीएल स्वर्णकार को इसकी जानकारी दी तो विभाग में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में रविवार देर रात को सूची में संशोधन कर नाम हटाए गए। शिक्षा निदेशक स्वर्णकार से जब भास्कर ने इस बारे में सवाल पूछा तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि प्रिंटिंग मिस्टेक के कारण ऐसा हो गया था। हमने इसे ठीक कर दूसरी सूची जारी कर दी है। हालांकि विभाग ने जल्दबाजी में इसके बाद जो संशोधित सूची जारी की उसमें भी कई गड़बड़ियां छोड़ दी है।

विभाग ने मानी गलती

विभागीय तबादला सूची में मंत्री किरण माहेश्वरी और अमराराम का नाम क्यों हैω ?

यहगलती से लिखा गया है, प्रिंटिंग में गड़बड़ी से ऐसा हुआ है। सूची को वेबसाइट पर भी नहीं डाला था, पता नहीं सोशल मीडिया पर कैसे गया।

क्यानेता-मंत्रियों के इशारों पर तबादले होते हैंω ?

नहींकोई डिजायर नहीं है, मिस्टेक से ऐसा हुआ है।

सूचीमें शिक्षकों की कार्यग्रहण करने की भी बेक डेट हैω, क्यों?

-हां, यह भी गलती से हुआ है।

सूचीआपके साइन से जारी हुई है, आपने जांची क्यों नहींω ?

-हांये भूल रह गई, अब ठीक कर दिया गया है।

ये विभाग का ब्लंडर है

^इनशिक्षकों का तो याद नहीं, लेकिन कार्यकर्ता या पीड़ित आते हैं तो उनकी सिफारिश करते हैं। सूची में मंत्री का नाम लिख देना विभाग की ब्लंडर है। -किरणमाहेश्वरी, उच्च शिक्षा मंत्री

कार्यग्रहण करने की तिथि तबादले से भी दो माह पहले की

आदेशशनिवार को निकाला गया लेकिन शिक्षकों के कार्यग्रहण करने की तिथि दो माह पूर्व 20 अक्टूबर 2016 को लिखा गया है। इसमें खास बात यह है कि राज्य सरकार ने हेड मास्टर और व्याख्याता के स्थानांतरण की अंतिम तिथि भी 20 अक्टूबर को दी थी।

जिस क्षेत्र से दोनों मंत्री, वहीं के हैं शिक्षक

स्थानांतरणसूची में प्रदेशभर के 8 शिक्षकों के एक साथ तबादले किए गए हैं। इसमें क्रम संख्या सात पर शिक्षक मूलाराम का स्थानांतरण भंवरिया बाड़मेर से नेतराड बाड़मेर किया गया है, इसी के सामने मंत्री अमराराम का नाम लिखा गया था। इसी प्रकार आठवें नंबर पर विनोद कुमार रोहिला का बालिका केलवा स्कूल से रनवाड़ा स्कूल में किया गया है, जिसके सामने किरण महेश्वरी का नाम लिखा गया है। यह दोनों शिक्षक उसी क्षेत्र से हैं जिस क्षेत्र से यह दोनों मंत्री हैं।

जबकि आचरण संहिता 1971 के सेवा नियम 24 के अनुसार कार्मिक पर हो सकती है कार्रवाई

आचरणसंहिता 1971 के नियम संख्या 24 में अपनी सेवा से संबंधित मामलों में उच्चाधिकारियों पर अन्य राजनेता या व्यक्तियों से अनैतिक प्रभाव डलवाने पर कार्मिक आचरण और अनुशासन हीनता की श्रेणी में आता है, जिस पर नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित होती है। इस केस में सूची में शिक्षकों के आगे मंत्री का नाम आने से अनुमान लगाया जा रहा है कि उस शिक्षक के स्थानांतरण के लिए उस मंत्री ने सिफारिश की हो। 

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography