Important Posts

Advertisement

काउंसलिंग में बुलाए 316 शिक्षक, आए 243, दो-दो मिनट में मिल गई पोस्टिंग

एजुकेशनरिपोर्टर | जोधपुर शिक्षा विभाग माध्यमिक द्वारा डीपीसी से सैकंड ग्रेड में हिंदी विषय में पदोन्नति पाने वाले जोधपुर मंडल के बाड़मेर, जैसलमेर जोधपुर जिले के 243 शिक्षकों के पदस्थापन के लिए प्रत्येक को दो मिनट का ही समय लगा। इसमें उनके आवेदन भरने से लेकर स्कूल का ऑप्शन पसंद करने तक में
शिक्षकों को ज्यादा समय बर्बाद नहीं करना पड़ा। वहीं इन शिक्षकों को शनिवार को पदस्थापन आदेश जारी कर दिए गए। इनको 16 दिसंबर तक संबंधित नवपदस्थापित स्कूल में जॉइनिंग देनी होगी।

शनिवार को उपनिदेशक माध्यमिक कार्यालय सभागार में बाड़मेर, जैसलमेर जोधपुर जिले के 316 हिंदी विषयाध्यापकों की पोस्टिंग काउंसलिंग के जरिए दी गई। यह कार्य सुबह नौ से शाम चार बजे तक चला। करीब 420 मिनट चली काउंसलिंग में 243 शिक्षक शामिल हुए। एक-एक शिक्षक ने दो-दो मिनट का समय लिया और अपनी पसंद का स्थान ऑप्शन में लॉक किया। इस ऑनलाइन सिस्टम में शिक्षकों को प्रोजेक्टर के माध्यम से स्कूलें बताई गईं। उनको पहले से ही रिक्त पदों वाली स्कूलों की सूचियां उपलब्ध करवा दी गई थीं, ताकि उनका नंबर आने पर उन्हें ऑप्शन भरने में दिक्कत आए। इसी के तहत शिक्षकों ने अपने नाम, पते, पसंद की स्कूल, मोबाइल नंबर आदि एक आवेदन में हस्ताक्षर करके भर दिए और उसे ऑप्शन पर सहमति होने पर उसे जमा भी करवा दिया।

73ने रुचि ही नहीं दिखाई

हिंदीविषय की काउंसलिंग में 316 शिक्षकों को बुलाया गया था, लेकिन 243 शिक्षक उपस्थित हुए। शेष 73 शिक्षकों ने इसमें रूचि नहीं दिखाई, लेकिन विभाग ने उनको भी स्कूलों के लिए जॉइनिंग दे दी। इधर हिंदी की काउंसलिंग करवाने के बाद बीकानेर से आए पर्यवेक्षक सोहनलाल शर्मा वापस निदेशालय बीकानेर के लिए रवाना हो गए।

साइंसके 146 शिक्षकों की आज काउंसलिंग

विज्ञानवर्ग के जोधपुर मंडल के बाड़मेर, जैसलमेर जोधपुर जिले के 146 सैकंड ग्रेड शिक्षकों को डीपीसी के बाद पोस्टिंग देने का काम रविवार को होगा। इसमें 92 शिक्षक जोधपुर जिले से हैं। वहीं सोमवार को संस्कृत विषय के 144 शिक्षकों की काउंसलिंग होगी।

16तक जॉइनिंग देनी होगी

काउंसलिंगमें शामिल सभी शिक्षकों के पदस्थापन आदेश जारी कर दिए गए हैं। सभी शिक्षकों को 16 दिसंबर तक नव पदस्थापन स्थान पर पदभार ग्रहण करना होगा। -नूतन बाला कपिला, उपनिदेशक माध्यमिक 

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography