Important Posts

Advertisement

बीईईओ ने जारी किए अनुपस्थित संस्था प्रधानों को नोटिस

ब्लॉक धौलपुर के अधीन आने वाले समस्त गैर सरकारी विद्यालयों के संस्था प्रधानों की बैठक बुधवार को यूपीएस बालिका कायस्थपाड़ा विद्यालय में ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी दामोदर लाल मीना की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
जिसमें निम्न बिंदुओं पर आरटीई प्रभारी जगदीश वर्मा एवं आरपी रनवीर मीणा कैशियर कृष्णकांत त्यागी ने विस्मित रूप से गैर सरकारी एवं केन्द्र के अधीन आने वाले स्कूलों के डाटाबेस पर चर्चा की गई। बीईईओ मीणा ने कहा कि ब्लॉक के अधीन आने वाले समस्त पीएस एवं यूपीएस विद्यालयों में गैर सरकारी विद्यालय विशेष श्रेणी के विद्यालय, केन्द्र सरकारी के अधीन संचालित सैनिक स्कूल, नवोदय स्कूल एवं मदरसों का डाटावेस प्राइवेट स्कूल की वेवसाइट पर किया जाएगा। जिसकी अन्तिम तिथि 7 दिसंबर है। रनवीर मीणा आरपी प्रथम ने बताया कि डाटावेस किस प्रकार तैयार करना है। इसके लिए पोर्टल पर पहले से पंजीकृत स्कूल पीएसपी कोड पासवर्ड के माध्यम ये सीधे ही लॉग इन कर विद्यालय से विद्यालय एवं बच्चों की सूचनाओं के अपडेट कर सकते हैं। नवीन सूचनाओं की पृविष्टि कर सकते हैं। जिन विद्यालयों के पास यू डाइस कोड नहीं है। वह विद्यालय बेव पोर्टल पर उपलब्ध प्रमाण पत्र के लैटर पैड पर प्रिन्ट कर लें तथा संस्थाप्रधान के हस्ताक्षर एवं विद्यालय की मोहर लगाकर स्केन कर बेवपोर्टल पर अपलोड कर दें। जिला शिक्षा अधिकारी अनुमोदन के पश्चात विद्यालय को उसके रजिस्टर्ड मोबाइल पर पीएसपी कोड पास वर्ड एसएमएस द्वारा स्वतः ही जनरेट हो जाएगा। बैठक में अनुपस्थिति रहे संस्थाप्रधानों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। संस्थाप्रधानों निजी विद्यालयों के खिलाफ करने की कार्यवाही प्रस्तावित कर दी जाएगी।

शिक्षक अपने काम में रुचि जगाकर शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाएं

धौलपुर।राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत की ओर से जिला परिषद के नए आए मुख्य कार्यकारी अधिकारी कान्हाराम चौधरी का स्वागत समारोह जिलाध्यक्ष चंद्रभान चौधरी के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इस मौके पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने जिलापरिषद से संबंधित समस्याओं के तुरंत निपटाने समस्या समाधान का आश्वासन दिया। इस मौके पर नव नियुक्त डीईओ माध्यमिक रमेशचंद्र जैन का भी स्वागत किया गया। इस मौके पर डीईओ ने शिक्षकों से कहा कि वह अपने काम को रुचिपूर्वक करें तथा शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाएं। इस मौके पर विजय उदैनिया, रुप सिंह राना, गंगाराम गुर्जर, भारत गुर्जर, रेखा शर्मा, चिंकी शर्मा, शिमला शर्मा, कमलेश मित्तल, विनोद किरार, अरविंद भातरा, राजन मीणा, मनीष पहाड़िया, रामेश्वर किरार, विनोद जगरिया, प्रीति गोयल, सुरेंद्र यादव, सुंदरपाल चौधरी, मोहन मीणा, डबलिया राम, मोहर सिंह, राजेंद्र राना, अब्दुल सगीर आदि ने उनका स्वागत किया।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography