Important Posts

Advertisement

शिक्षक की प्रतिनियुक्ति रद्‌द, दूसरा एपीओ

करौली | प्रारंभिकशिक्षा के जिला शिक्षा अधिकारी शिवचरण लाल मीना ने राप्रावि लपावली के शिक्षक निसार अहमद का राउप्रावि भीमपुर से प्रतिनियुक्ति समाप्त कर स्थानीय विद्यालय में लगाया। वहीं हरकेश जाटव को लंबे समय से अनुपस्थित पाए जाने पर एपीओ कर दिया है।
आदेश की प्रतीक्षा में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उपस्थिति देने के निर्देश दिए।

अध्यापकको नोटिस

करौली | प्रारंभिकशिक्षा के जिला शिक्षा अधिकारी शिवचरण लाल मीणा ने शनिवार को राप्रावि लाला का पुरा का दोपहर 1:30 आकस्मिक निरीक्षण किया, जिसमें स्कूल बंद मिला शिक्षक पृथ्वीला जाटव अनुपस्थित पाए गए। इस पर शिक्षक को नोटिस जारी किया गया।

स्कूलपर मिला ताला

सपोटरा | ब्लॉकप्रारंभिक शिक्षा अधिकारी लखनलाल मीणा ने शनिवार को ग्राम पंचायत इनायती,लूलौज,डाबरा,डिकोली बूकना के विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिसके दौरान राप्रावि बागरया की ढाणी बंद मिला। बीईईओ ने बताया कि शनिवार को दोपहर 3:10 बजे बागरया की ढाणी पर ताला लटका मिला। इस पर प्रधानाध्यापक को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन में स्पष्टीकरण के निर्देश दिए।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography