Important Posts

Advertisement

हाजिरी लगाकर चले जाते हैं टीचर्स

डूंगरकॉलेज में शुक्रवार को शिक्षण व्यवस्था ठप रही। छात्र-छात्राएं कक्षाओं का बहिष्कार कर मुख्यद्वार पर एकत्रित हो गई। महाविद्यालय के मुख्यद्वार पर ताला लगाकर स्टूडेंट्स ने विरोध-प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि शिक्षक समय पर क्लास नहीं लेते। बायो मैट्रिक मशीन से हाजरी लगाकर चलते जाते हैं।
उधर, मुख्यद्वार के बंद होने से कॉलेज पहुंचे व्याख्याताओं को भी बाहर ही खड़ा होना पड़ा।

वहीं गेट बंद होने पर एक टीचर ने बाहर खुले में ही छात्र-छात्राओं की क्लास लगाकर पढ़ाई करवाई। आक्रोशित छात्रों ने पुस्तकालय में पुस्तक नहीं होने और खेल ग्राउंड की स्वीकृति के बाद भी काम शुरू नहीं होने पर नाराजगी जताई। छात्रसंघ अध्यक्ष मांगीलाल गोदारा ने कहा कि यदि समय रहते मांगों को पूरा नहीं किया गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। दोपहर बाद प्राचार्य के कॉलेज पहुंचने पर छात्रों ने अपनी समस्याओं से अवगत करवाया। प्राचार्य ने शीर्ष ही छात्रहित की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। प्रदर्शन में छात्रनेता मानवेंद्र सिंह, कुलदीप बिश्नोई, शाहीद खान, हिम्मत सिंह, सुरेंद्र बिश्नोई, छात्रसंघ उपाध्यक्ष रामनिवास सारण, ओ.पी.सिद्ध, महेंद्र ढाका आदि शामिल हुए।

कॉलेज के बाहर खुले स्थान पर क्लास लेती लेक्चरर।

डूंगर कॉलेज के मुख्य गेट पर प्रदर्शन करते छात्र।

^महाविद्यालय में नियमित कक्षाएं लग रही है और शिक्षण कार्य हो रहा है। स्टॉफ की बैठक लेकर शिक्षकों को छात्रों की समस्या से अवगत करवाया गया। वहीं नियमित कक्षाएं नहीं लेने वाले शिक्षकों को पाबंद किया गया है। -बेला भनोत, प्राचार्य, डूंगर कॉलेज 

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography