Important Posts

Advertisement

नहीं दिया सवालों का जवाब, तो जिला प्रमुख ने सिखाई गणित व अंग्रेजी

जैसलमेर. जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने बुधवार को ग्रामीण अंचलों का दौरा कर क्षेत्र की समस्याओं का जायजा लिया। उन्होंने सरकारी विद्यालयों के शैक्षणिक स्तर को भी परखा।
विद्यालय निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यार्थियों से सवाल भी पूछे और सवालों का जवाब नहीं दे पाए विद्यार्थियों को गणित की ट्रिक व अंग्रेजी का उच्चारण करने के तरीके सिखाए। जिला प्रमुख अंजना ने भोपा की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने शैक्षणिक स्तर की जांच के लिए प्राथमिक कक्षाओं में पहुंच विद्यार्थियों से गणित व अंग्रेजी विषय से सम्बन्धित सवाल जबाव किए। उन्होंने कक्षा छ: के विद्यार्थियों का अंग्रेजी में निम्न स्तर होने पर सबंधित शिक्षक को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान विद्यालय प्रशासन ने विद्यालय की समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने विद्यालय भवन की मरम्मत करवाने का आग्रह किया।
ग्रामीणों ने बताई समस्याएं
जिला प्रमुख के समक्ष चेलक गांव के ग्रामीणों ने शौचालयों का भुगतान दिलाने की मांग की। ग्रामीणों ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत बने शौचालयों का भुगवान नहीं होने और स्वीकृति के बाद प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र के भवन निर्माण नहीं होने पर रोष जताया। जिला प्रमुख ने बीडीओ से इस संबंध में बात कर शीघ्र भुगतान का भरोसा दिया। नगराजा गांव में गा्रमीणों ने विद्युत सबंधी समस्याओं के समाधान के लिए अतिरिक्त ट्रासंफार्मर लगाने, बीस दिनों से पेयजल आपूर्ति में आ रही बाधा को दूर करने की मांग की।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography