Important Posts

Advertisement

ननद की जगह भाभी ने दी थी परीक्षा, 2 आरोपी पहले हो चुके गिरफ्तार

उदयपुर.भूपालपुरा पुलिस ने पुस्तकालय अध्यक्ष की परीक्षा में ननद की जगह परीक्षा देती भाभी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक डल परीक्षार्थी से आठ लाख में सौदा कर उसके स्थान पर इस परीक्षा में बैठे सौदेबाज को भी पकड़ा है।
पुलिस को भूपालपुरा स्कूल में पूछताछ करने पर पता चला कि सांचोर निवासी झंबेश्वरी विश्नोई की जगह उसकी भाभी वर्षा परीक्षा में बैठी थी।
वर्षा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। ननद झंबेश्वरी को गिरफ्तार कर लाने के लिए महिला कांस्टेबलों की टीम सांचोर भेजी गई है। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय भूपालपुरा की केंद्राध्यक्ष सुनीता बाेरीवाल ने 13 नवंबर को हुई पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड-3 की प्रतियोगी परीक्षा में असली परीक्षार्थियों की एवज में अन्य युवक-युवतियों के सम्मिलित होने की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई थी।
पुलिस ने एवजी परीक्षार्थी बन कर आए सांचोर निवासी विजयपाल विश्नोई व अनिल विश्नोई को गिरफ्तार किया था। विजयपाल ने पुलिस को बताया था कि एवजी परीक्षा के षडयंत्र में दलाली उसके ताऊ के लड़के जयपुर निवासी दिनेश विश्नोई ने की थी। विजयपाल सांचाेर निवासी सुरेंद्र सिंह से 4 लाख रुपए लेकर उसके बजाए परीक्षा दे रहा था। पुलिस ने मंगलवार को एवजी परीक्षार्थी सुरेश विश्नोई को भी गिरफ्तार कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि पिंडवाड़ा निवासी भरत सिंह चारण से 8 लाख रुपए लेकर वह उसके स्थान पर परीक्षा देने उदयपुर आया था।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography