Important Posts

Advertisement

शिक्षक सम्मेलन के लिए बैठकों जनसंपर्क का दौर जारी

राजस्थानशिक्षक संघ राष्ट्रीय का प्रदेश शैक्षिक सम्मेलन स्वामी विवेकानंद विद्या निकेतन उमावि महावीर नगर तृतीय कोटा में 20 21 अक्टूबर को होगा। संघ के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश बिश्नोई ने बताया कि सम्मेलन के लिए स्थानीय शिक्षकों से जनसंपर्क किया जा रहा है।
नोखा तहसील अध्यक्ष जगदीश मंडा मंत्री दानाराम भादू ने बताया कि नोखा पांचू ब्लॉक के शिक्षक जैन चौक नोखा से 19 अक्टूबर को साढ़े सात बजे बसों द्वारा कोटा के लिए रवाना होंगे। नोखा क्षेत्र के लेखराम गोदारा, नारायण जोशी, रामलाल सियाग, शिवकुमार भादू, जगदीश मंडा, मोहनलाल सींवर, हरिकृष्ण शर्मा, जयदेव बीठू आदि संपर्क कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत का 20 21 अक्टूबर को दो दिवसीय राज्य स्तरीय सम्मेलन टोंक के टोडारायसिंह में होगा। तहसील मंत्री कानाराम मांझू ने बताया कि बुधवार को नवली गेट नोखा से शिक्षक रवाना होंगे।

बज्जूसंवाददाता के अनुसार राजस्थानशिक्षक संघ राष्ट्रीय की उपशाखा कोलायत की बैठक मंगलवार शाम को बज्जू में संगठन के तहसील मंत्री मगणसिंह सोढ़ा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कोटा में सम्मेलन पर तहसील अध्यक्ष गोरधन राम बिश्नोई, श्रीराम खिलेरी, चालक दान, संग्राम सिंह, सहीराम आदि ने चर्चा की। श्रीडूंगरगढ़संवाददाता के अनुसार राजस्थानशिक्षक संघ राष्ट्रीय के दो दिवसीय प्रांतीय शैक्षिक सम्मेलन में भाग लेने के लिए संघ से जुड़े शिक्षक बुधवार को सामूहिक रूप से रवाना होंगे। जिला उपाध्यक्ष दयाशंकर शर्मा ने बताया कि बुधवार शाम को घूमचक्कर के पास से शिक्षि रवाना होंगे।

खाजूवालासंवाददाता के अनुसार राजस्थानवरिष्ठ शिक्षक संघ द्वारा राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मेलन का आयोजन 23 अक्टूबर को मयूर डिफेंस एकेडमी कुचामन सिटी नागाैर में करवाया जाएगा। संघ के प्रदेश प्रवक्ता एवं बीकानेर संभाग प्रभारी मोहर सिंह मीना ने बताया कि सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा कार्मिकों को भाग लेने के लिए खाजूवाला के अलावा पूगल, छतरगढ़, दंतौर आदि चक-ढाणियों में अध्यापकों द्वारा जनसंपर्क किया जा रहा है।


सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography