Important Posts

Advertisement

स्टाफिंग पैटर्न में परिवेदना समिति को करने थे निर्णय, डीईओ ने मनमर्जी से बदल दिए आदेश

शिक्षाविभाग के अधिकारियों ने स्टाफिंग पैटर्न के नाम पर अपने चहेते शिक्षकों को फायदा पहुंचाने को लेकर अपनी मनमर्जी से पदस्थापन से लेकर यथावत रखने तथा विषय बदलने को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। काउंसलिंग के बाद शिक्षकों की परिवेदना लेने के लिए डीईओ माध्यमिक, डीडी डीईओ प्रारंभिक की अध्यक्षता में परिवेदना समिति का गठन किया गया था।
इस कमेटी के सामने आने वाले परिवेदनाओं का निस्तारण करना था। तत्कालीन डीईओ शिवप्रसाद परिहार ने परिवेदना समिति को दरकिनार करते हुए अपनी मर्जी से ही शिक्षकों के पदस्थापन से लेकर यथावत रखने के आदेश बदल दिए। इन शिक्षकों की परिवेदना पर सुनवाई तक नहीं की। चौंकाने वाली बात तो यह कि इन शिक्षकों को 1 जून से लेकर 15 जून तक परिवेदना देने की तिथि घोषित की थी, लेकिन डीईओ शिवप्रसाद परिहार ने 13 14 जून को ही अपनी मर्जी से चहेतों शिक्षकों के आदेश परिवर्तन कर दिए।

15से अधिक शिक्षकों के परिवेदना तक नहीं ली और आदेश कर दिए

प्रशिक्षुआईएएस सौरभ स्वामी के द्वारा की जा रही जांच में यह तथ्य सामने आया कि डीईओ ने परिवेदना कमेटी में परिवेदना दर्ज नहीं कराने के बाद भी अपने चहेते शिक्षकों को मनचाही जगह पोस्टिंग दे दी। इन शिक्षकों की काउंसलिंग में मेरिट के अनुसार स्कूल आवंटित हुई थी। डीईआे ने परिवेदना देने के तिथि में ही 15 से अधिक शिक्षकों के स्कूल बदल दिए।

{ केस .1 : राउमाविइंदरवाड़ा में कार्यरत हिंदी के शिक्षक भुवनेश जोशी का काउंसलिंग में साकदड़ा स्कूल में पदस्थापन हुआ। लेकिन उनसे तो कोई परिवेदना ली और 14 जून को ही इनका पदस्थापन साकदड़ा से भादरलाउ कर दिया। जबकि 15 जून तक तो परिवेदना लेनी थी। इसके बाद कमेटी इनका निस्तारण करती।

{केस. 2 : राउमाविसांगावास में कार्यरत में लक्ष्मीनारायण व्यास को काउंसलिंग में सांगावास से गुडिय़ा लगाया गया था। लेकिन इनका भी यथावत का आदेश कर दिया। कमेटी में तो डीईओ डीडी भी थे।

आजजांच कमेटी देगी कलेक्टर को रिपोर्ट, लोकायुक्त तक पहुंची शिकायत

कलेक्टरने आदेश जारी कर एडीएम बीके चांदोलिया, जिला परिषद के एसीईओ सुभाष राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बूसी के प्रिंसीपल केके राजपुरोहित की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय जांच कमेटी का गठन करते हुए में जांच रिपोर्ट देने के आदेश जारी कर दिए। प्रशिक्षु आईएएस स्वामी ने बताया कि संभवतया शनिवार को जांच रिपोर्ट कलेक्टर को सौंप देंगे।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography