Important Posts

Advertisement

राजस्थान के बेरोज़गारों के लिए फिर आई GOOD NEWS, 12 हज़ार से ज़्यादा पदों पर होगी सीधी भर्ती, जानिए कौन-कौन कर सकेंगे आवेदन

बीकानेर शिक्षा विभाग की ओर से तृतीय श्रेणी अध्यापक (गैर अनुसूचित क्षेत्र) के 12344 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। गैर अनुसूचित क्षेत्र के अध्यापकों के रिक्त पदों के लिए अनुसूचित क्षेत्र सहित प्रदेशभर से एवं प्रदेश से बाहरी निवासी भी इसमें आवेदन कर सकेंगे।
तृतीय श्रेणी अध्यापक के प्रथम स्तर कक्षा पहली से पांचवी के लिए 6299 और द्वितीय स्तर कक्षा छठी से आठवीं के लिए 6045 पद स्वीकृत किए गए हैं।
प्रारंभिक शिक्षा निदेशक कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में आवेदन की अंतिम तिथी एक अगस्त निर्धारित की गई है।
जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि प्रथम स्तर में एक से ज्यादा आवेदन पत्र भरने की स्थिति में अंतिम आवेदन पत्र ही मान्य किया जाएगा।
इसी तरह द्वितीय स्तर में भी एक विषय में एक से ज्यादा आवेदन करने पर अंतिम आवेदन ही मान्य किया जाएगा।
16 विषय के करीब 10 हजार व्याख्याताओं की डीपीसी आज
माध्यमिक शिक्षा में विभिन्न 16 विषयों के करीब 10 हजार व्याख्याताओं की वर्ष 2016-17 की डीपीसी शुक्रवार को राजस्थान लोक सेवा आयोग में होगी।


राज्य की स्कूलों में रिक्त व्याख्याताओं के पदों को भरने की कवायद के तहत चालू सत्र में ही करीब 10 हजार व्याख्याता सरकारी स्कूलों में पदोन्नत होकर पहुंच जाएंगे।


विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक में शिक्षा सचिव के प्रतिनिधि, कार्मिक विभाग के प्रतिनिधि सहित लोक सेवा आयोग के सदस्य, माध्यमिक शिक्षा निदेशक, संयुक्त निदेशक कार्मिक आदि शामिल होंगे।

 डीपीसी में चयनित होने वाले विभिन्न विषयों के व्याख्याताओं को इसी माह अथवा अगस्त के प्रथम सप्ताह तक काउंसलिंग द्वारा पदस्थापन दिया जाएगा।

डीपीसी से व्याख्याताओं के 10 हजार पद तो इस सत्र में ही भर जाएंगे लेकिन इतने ही सेकेण्ड ग्रेड के पद खाली भी हो जाएंगे क्योंकि जिनकी डीपीसी होगी वे पहले से ही सैकंड ग्रेड में कार्यरत है।


ऐसे में सैकंड ग्रेड के पदोन्नति से रिक्त होने वाले इन पदों पर थर्ड ग्रेड शिक्षकों की पदोन्नतियां भी इसी सत्र में जल्दी होने पर ही स्कूलों में शिक्षकों की कमी को कुछ हद तक कम किया जा सकेगा।



13 हजार व्याख्याताओं की भर्ती परीक्षा 17 से
शिक्षा विभाग में करीब 13 हजार विभिन्न विषयों के व्याख्याताओं की भर्ती परीक्षाएं 17 जुलाई से हो रही है लेकिन इनकी नियुक्तियां इस शिक्षण सत्र में तो होनी मुश्किल है क्योकि परिणाम आने व नियुक्ति प्रक्रिया में यह सत्र निकल जाएगा।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography