Important Posts

Advertisement

तनीषा और तुषार रहे टॉपर, सवाई माधोपुर की तनीषा व भरतपुर के तुषार ने बढ़ाया गौरव

तनीषा और तुषार रहे टॉपर, सवाई माधोपुर की तनीषा व भरतपुर के तुषार ने बढ़ाया गौरव।
जयपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। राज्य के शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अजमेर स्थित कार्यालय से परिणाम जारी किया। परीक्षा में 10,81, 879 विद्यार्थी पंजीकृत हुए थे।
इसमें से 1051105 ने परीक्षा दी। परिणाम 75.89 प्रतिशत रहा।
- मैरिट में 27 जिलों के 167 बच्चे टॉप 15 में रहे।
- पहली पोजिशन पर खंडार-सवाई माधोपुर की तनीशा विजय और दूसरे स्थान पर भरतपुर के तुषार शर्मा रहे।
- तनीशा के 99.17 प्रतिशत और तुषार के 99 प्रतिशत अंक रहे।
- पहली बार लड़कों ने बाजी मारी। लड़कों का 76.02 प्रतिशत और लड़कियाें का 75.70 प्रतिशत परिणाम रहा।
- 293711 बच्चों ने फर्स्ट डिविजन, 384252 सैकंड और 119312 थर्ड डिविजन पाई है।
- 15 बच्चे मेरिट में हैं। इनमें से 8 में सरकारी स्कूलों के बच्चे हैं।
- अब तक बोर्ड ने 12वीं के साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स का परिणाम घोषित कर दिया है।
- dainikbhaskar.com पर न केवल परिणाम और मार्कशीट देखी जा सकेगी, बल्कि 10वीं बोर्ड की मैरिट में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की पूरी सूची भी उसी समय देख सकते हैं।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography