Important Posts

Advertisement

शिक्षकों की काउंसलिंग का नया शेड्यूल जारी, 15 तक ज्वाइनिंग

अलवर|  माध्यमिकशिक्षा सेटअप में चल रही काउंसलिंग पर कोर्ट की रोक हटने के बाद शेड्यूल बुधवार को जारी कर दिया गया। डीईओ के अनुसार, पूर्व में 25 मई को होने वाली हिंदी की काउंसलिंग अब 4 जून को, 26 मई को होने वाली गणित, विज्ञान संस्कृत की काउंसलिंग अब 5 जून 27 मई को होने वाली अंग्रेजी विषय की काउंसलिंग 6 जून को होगी।
उन्होंने बताया कि काउंसलिंग में अनुपस्थित रहने वालों को 7 जून को बुलाया गया है। यह मौका ऐसे अभ्यर्थियों के लिए अंतिम होगा। काउंसलिंग का स्थान पूर्ववत ही रहेगा। इधर, राज्य सरकार ने प्रारंभिक शिक्षा के स्कूलों से कार्यमुक्त होने वाले शिक्षकों के संबंध में आदेश जारी किए हैं कि डीईओ यह सुनिश्चित कर लें कि उस अध्यापक के कार्यमुक्त होने से स्कूल अध्यापक विहीन नहीं हो जाए। शेषपेज|12

यदिऐसे स्कूल जहां दो से अधिक अध्यापकों का सेटअप परिवर्तन हो गया है और अध्यापक विहीन स्कूल होने की स्थिति है तो वरिष्ठता सूची के अनुसार कनिष्ठतम अध्यापक को स्कूल में फिलहाल रखते हुए अन्य को कार्यमुक्त कर दिया जाए।

15 तक कर सकेंगे ज्वाइन

एडीईओ रविकांत शर्मा ने बताया कि विभाग द्वारा 23 मई तक की काउंसलिंग के आदेश विभाग की वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि 24 मई के आदेश गुरुवार तक जारी हो जाएंगे। काउंसलिंग के बाद सभी शिक्षकों को 15 जून तक अनिवार्य रूप से कार्यमुक्त ज्वाइन करना होगा।

आज परिवेदना का अंतिम दिन

एडीईओने बताया कि 24 मई तक काउंसलिंग में उपस्थित हुए शिक्षकों को यदि कोई परिवेदना है तो उसकी अंतिम तिथि गुरुवार तक है। इसके बाद कोई परिवेदना नहीं ली जाएगी।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography