Important Posts

Advertisement

शिक्षकों का रिकार्ड खा गई दीमक

भास्कर न्यूज| भैंसरोडगढ़/रावतभाटा भैंसरोडगढ़ ब्लॉक शिक्षा कार्यालय में शिक्षकों के रिकार्ड और दस्तावेज में दीमक लग गई। शिक्षकों को वेतन भत्ते नहीं मिले। शिक्षकों में रोष है। इसको लेकर बुधवार को शिक्षकों ने राजस्थान शिक्षक संघ के बेनर तले विकास अधिकारी सुरेशगिरी गाेस्वामी एवं कार्यवाहक एसडीएम एवं
तहसीलदार जगदेव कुमार शर्मा को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया गया कि सत्र 2012-13 में नियुक्त शिक्षकोंं को सरकार के आदेशानुसार नियमित वेतनमान मार्च 2016 से दिया जाना है। जो कि नहीं दिया जाकर पूर्व में फिक्स वेतन ही दिया जा रहा है। शिक्षको को मार्च 2016 से सभी परिलाभ मय वेतन वृद्धि के समस्त कटौतियां एसआई,एनपीएस मार्च से की जानी है जो, नहीं की गई है एवं अन्य निर्धारित कटौतियां सुनिश्चित कराने,अभीष्ट वेतन जुलाई 15 की वेतन वृद्धि लगाकर कराने,सभी शिक्षकों के समस्त मदों का वेतन प्रतिमाह 20 से 25 तारीख तक किया जाता है जो कि प्रत्येक माह की 5 तारीख तक कराने,सभी शिक्षकों केएनपीएस एसआई नंबर जारी कराने, एसआई, जीपीएस, एनपीएस के कटौती शिड्यूल प्रतिमाह नियमित रूप से एसआई कार्यालय में जमा कराने की मांग की है। साथ ही समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर शिक्षकों को मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी ब्लॉक कार्यालय की होगी।

वेतनमांगने गए तो, रिकाॅर्ड देख चकरा गए

राजस्थानशिक्षक संघ उप शाखा भैंसरोडगढ़ के अध्यक्ष विद्याधर दशोरा मंत्री चैनसिंह चौहान जब ब्लाक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे एवं शिक्षकों ने संतोषप्रद सेवा के प्रमाण पत्र की जानकारी ली। इस दौरान शिक्षकों द्वारा दिए गए प्रमाण पत्रों के दीमक लगी देखकर शिक्षक भड़क गए।

दीमकलगे प्रमाण पत्र दिखाए बीडीओ को

प्रमाणपत्रों को लेकर बाहर आकर कार्यालय के खिलाफ जमकर नारे बाजी की। इसके बाद विकास अधिकारी गोस्वामी को दीमक लगे प्रमाण पत्र दिखाए। जिस पर बीडीओ ने ब्लाक शिक्षा अधिकारी डीईओ चित्तौडग़ढ़ को शिक्षकों की समस्याओं की जानकारी दी। ज्ञापन देने वालों में महेंशसिंह, पद्मसिंह, प्रकाश मीणा, सुरेभी, मनोज, लक्ष्मी, शशीकला वर्मा, मुकेश, नीलम, दिनेश, आरती मीणा, गोविंदसिंह अशोक, बनवारी, पंकज कुमारी, रजनी एवं अन्य शिक्षक मौजूद थे।

अधिकारीका पद रिक्त

क्षेत्रकी शिक्षण व्यवस्था भगवान भरोसे है। यहां पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी का पद रिक्त है। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बेगूं के पास अतिरिक्त चार्ज है। शिक्षकों के अनुसार ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रावतभाटा क्षेत्र में आते ही नहीं है। शिक्षकों ने मांग की है कि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी की नई नियुक्ति की जाए एवं वर्तमान में बीईओ के भैंसरोडगढ़ कार्यालय में रहने के दिन तय किए जाए।

भैंसरोडगढ़। शिक्षकों ने राजस्थान शिक्षक संघ के बैनर तले विकास अधिकारी सुरेशगिरी गाेस्वामी को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography