Important Posts

Advertisement

नागौर में सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े, 8 हजार से अधिक स्कूली बच्चे बीमारियों से ग्रस्त

सरकार के राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत कराए गए सर्वे और जांच में चौकाने वाले आंकड़ें सामने आए हैं. नागौर जिले में जनवरी से अप्रैल माह के तीसरे सप्ताह तक एक लाख 16 हजार 579 बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गई. इनमें से आठ हजार 734 बच्चे बीमार पाए गए हैं.

इन बच्चों का पीएचसी व सीएचसी में उपचार कराया गया है. राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत चिकित्सा विभाग ने राजकीय स्कूल, आंगनबाड़ी व मदरसों में स्वास्थ्य जांच की. इसमें से 8 हजार 734 बच्चे बीमार पाए गए हैं.
डिप्टी सीएमएचओ मुश्ताक अहमद ने बताया कि बच्चों को सबसे अधिक बीमारी दांतों व चमड़ी की सामने आई है. इन दोनों बीमारियों के बच्चों का पीएचसी व सीएचसी स्तर पर उपचार कराया जा चुका है.
इन बीमारियों से ग्रसित बच्चों को स्वास्थ्य शिक्षा देने के लिए स्कूल में बच्चों को प्रेरित करने के लिए शिक्षकों को कहा गया है. जिले में सबसे अधिक तीन हजार बच्चे दांतों की बीमारी से ग्रसित हैं.
इसके अलावा आठ बच्चों को हार्ट की गंभीर बीमारी भी सामने आई है. इन बच्चों का हाई सेंटरों पर उपचार कराया जाएगा. सरकार के राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत गंभीर बीमारियों से ग्रसित बच्चों का इलाज फ्री में कराया जाएगा.
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography