Important Posts

Advertisement

विद्यालयों में बिजली के लिए 630 करोड़ रुपए स्वीकृत

दौसा देर से ही सही, लेकिन राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बच्चों के 'मन की बात' सुन ली। बजट घोषणा 2016-17 के तहत परिषद ने प्रदेश के करीब 585 माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में बिजली के लिए 630.34 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। जिला कार्यालयों ने राशि मिलने के बाद स्कूलों के नाम आवंटन की तैयारी शुरू कर दी है।
आवंटित की गई राशि से ही बिजली कनेक्शन फिटिंग कार्य कराने होंगे।

गौरतलब है कि पिछले वर्ष 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस से पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम का सभी स्कूलों में लाइव प्रसारण किया गया था। उस समय राजस्थान पत्रिका ने स्कूलों में बिजली कनेक्शन नहीं होने का मुद्दा उठाया था। दौसा पत्रिका में 'हजारों स्कूलों में नहीं बिजली कनेक्शन, कैसे देखेंगे टीवी' शीर्षक से खबर प्रकाशित कर समस्या को उजागर किया गया था। अब परिषद की ओर से बिजली के लिए जारी की गई राशि से इस गर्मी में ना तो विद्यार्थी और ना ही शिक्षक पसीना से तर-ब-तर होंगे।

डिमांड नोटिस वालों का फायदा
जिन स्कूलों ने पहले से बिजली निगम में कनेक्शन के आवेदन कर रखे थे, उनको बजट आवंटन में लाभ हुआ है। परिषद ने ऐसे स्कूलों को जितनी राशि मांगी, उतनी जारी कर दी। जबकि जिन स्कूलों के पास डिमांड नोटिस नहीं है, उन्हें फिक्स राशि दी गई है। ऐसे में कई स्कूल के सामने डिमांड नोटिस मिलने के बाद बजट कम होने का संकट खड़ा हो सकता है।

बदले समय से बढ़ गई थी परेशानी
वर्तमान में स्कूलों का समय दोपहर 2.10 बजे तक है। दोपहर में गर्मी अधिक होने से बच्चों का स्कूल में ठहरना मुश्किल हो रहा था। शिक्षक संगठन भी स्कूलों में संसाधनों की कमी का हवाला देते हुए समय परिवर्तन की मांग करते आ रहे थे। निजी विद्यालयों की तर्ज पर आदर्श स्कूल स्थापित करने की बात भी बिना बिजली के बेमानी हो रही थी। ऐसे में सरकार ने फिलहाल माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में बिजली का इंतजाम करने के लिए बजट जारी कर दिया है।
दौसा में इन स्कूलों को बजट
दौसा जिले में बिजली कनेक्शन के लिए आलियापाड़ा, बडिय़ाल खुर्द, खेड़ा, रेहडिय़ा, कालोता, पीरवाली ढाणी आलूदा, डूगरावता, हरिपुरा, रोहड़ा कलां, सूरजपुरा, बांसड़ी डिगो, खानपुर, खटूम्बर, भयपुर, श्रीमा, पिलोड़ी, गढ़ोरा, बालिका झाड़ला, अगावली, बालाहेड़ा, धांधोलाई, गादरवाड़ा गूजरान, कोटवालों का बास, नांगल झामरवाड़ा, पींचूपाड़ा कलां, प्रतापपुरा, रलावता, बाणे का बरखेड़ा, जीरोता खुर्द, महाराजपुरा, मिश्रों की ढाणी जौण, नांगल चापा, पीपल्या चैनपुरा, पुरोहितों का बास, रलावता, खैरवाल, थूमड़ी, खोहरा खुर्द, प्यारीवास, भांवता, बीदरखा, चौण्डियावास, डिवांचली कलां, डोब, किशनपुरा, किशोरपुरा, समेेल, तलावगांव, बाड़ा बुजुर्ग, जटवाड़ा, खेड़ला गदाली, लालपुर, नौरंगवाड़ा, पाखर, पीपलखेड़ा, रायपुर, रौंत हडिय़ा, सलेमपुर थाना, समलेटी, बनावड़, बालिका महुवा, बावनपाड़ा, गेरोटा, घूमणा, हिंगवा, लांका, मरियाड़ा, मोहचिंगपुरा, पीलवा कलां, पीपलकी व करोड़ी विद्यालय को 78.56 लाख रुपए का बजट आवंटित किया गया है। इनमें से 18 स्कूलों ने डिमांड नोटिस जारी करा रखे थे। शेष स्कूलों को डिमांड नोटिस के अभाव में 1-1 लाख रुपए मिले हैं। सर्वाधिक सूरजपुरा स्कूल को 2.19 लाख रुपए मिले हैं।
इनका कहना है...
परिषद से बिजली कनेक्शन व फिटिंग के लिए बजट मिल गया है। शीघ्र ही स्कूलों को राशि आवंटित कर कार्य शुरू कराया जाएगा। बिजली व्यवस्था होने से शिक्षण कार्य बेहतर रूप से हो सकेगा।
सुशील शर्मा, अतिरिक्त परियोजना समन्वयक, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद, दौसा
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography