Important Posts

Advertisement

'शाला दर्पण' ने खोली गड़बडि़यों की पोल

बांसवाड़ा माध्यमिक शिक्षा विभाग में एकीकरण से नवक्रमोन्नत माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत पूल बजट के शिक्षकों तथा एकीकरण से मर्ज विद्यालयों में कार्यरत प्रावि तथा उप्रावि के शिक्षकों की परेशानी बढ़ती जा रही है।

शिक्षकों का समायोजन उसी विद्यालय में कर देने से लेवल एक व 2 एवं विषय का आधार ही समाप्त हो गया है। इससे कई विद्यालयों में एक ही विषय और लेवल-1 व 2 के एक से अधिक शिक्षक जमा हो गए हैं। हाल ही में शाला दर्पण पोर्टल पर ऐसे शिक्षकों के लेवल-1 व 2 तथा लेवल-2 के शिक्षकों के विषय 06 विषयों के निर्धारण के निर्देश जारी होने के बाद इस गड़बड़ी की पोल खुल गई। अब विरोध के स्वर मुखर होने लगे हैं। शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने डीईओ पर सरकार के आदेश की अवहेलना का आरोप लगाया है।
एेसे हुई आदेश की अवहेलना
माध्यमिक कार्यालय ने पुल बजट के 21 तथा नियम 06 डी के 27 कुल 48 शिक्षकों को लेवल 1 के स्थान पर लेवल 2 गलत आवंटित कर दिया। इसके अलाव कुल 89 शिक्षकों को लेवल-2 के स्थान पर लेवल-1 दे दिया। इसी प्रकार कुल 137 शिक्षकों को गलत लेवल आवंटित किया, जबकि एसटीसी योग्यताधारियों के लेवल-1 तथा बीएड योग्यताधारी लेवल-2 के शिक्षक होने के नियम हैं। सूची में शिक्षकों के दर्शाए विषयों को नहीं लेते हुए मनमर्जी से 95 शिक्षकों को गलत विषय आवंटित कर लेवल-2 विषयाध्यापक बना दिया। एेसे में कुल 232 अध्यापकों का उनके विद्यालयों में स्वीकृत पदों के अनुसार अधिशेष होने की सम्भावना बनी हुई है।
यह तो महज बानगी
-राउमावि तलवाड़ा में कार्यरत शिवशंकर सुथार स्नातक कला वर्ग से उत्तीर्ण हैं, जबकि समायोजन आदेश में गणित विषय आवंटित किया है, लेकिन उनके स्नातक में गणित विषय ही नहीं है।
-राउमावि सेवना के जितेन्द्र पंड्या वाणिज्य स्नातक हैं। इन्हे अब अंग्रेजी विषय दिया गया है।
- उमावि लीमथान के मनीष कुमार स्वामी सामाजिक व संस्कृत विषय में स्नातक हैं जबकि उन्हे विज्ञान लेवल-2 दिया है।
-राउमावि सागड़ोद के हरेन्द्र आचार्य के स्नातक में हिन्दी व सामाजिक विषय हैं, जबकि इन्हें विज्ञान विषय लेवल-2 दिया है। एेसी ही स्थिति अन्य कई शिक्षकों के साथ भी बनी है।
उच्च स्तरीय जांच की मांग
संगठन ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर डीईओ पर मनमानी का आरोप लगाया है। साथ ही इस पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।- गमीरचंद पाटीदार, जिलाध्यक्ष शिक्षक संघ राष्ट्रीय

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography