Important Posts

Advertisement

एसडीएम पहुंची ढीली विद्यालय

ढीली गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के संस्था प्रधान की हठधर्मिता से बालिका खुशबू को विद्यालय से निकालने के मामले में सोमवार को एसडीएम सहित शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने दौरा किया तथा खुशबू को कक्षा 4 में प्रवेश दिया गया। 

स्कूल निरीक्षण के दौरान विद्यार्थियों की शिकायतें सुनकर एसडीएम बोलीं सच में हठधर्मी हैं संस्थाप्रधान, इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करो। 

राजस्थान पत्रिका ने शनिवार के अंक में 'नेत्रहीन बालिका को धक्के देकर स्कूल से निकाला'रविवार को 'मीना और दूसरे बच्चे भी कापते हैं उसके गुस्से से' सोमवार को 'स्कूल में दो माह से नहीं थे चावल, संस्था प्रधान ने पत्र तक नहीं लिखा' खबरें प्रकाशित कर स्कूल में संस्था प्रधान की हठधर्मिता को उजागर किया। 

इस पर सोमवार को उपखण्ड अधिकारी तरू सुराणा, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महेन्द्रसिंह झाला, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी माधवलाल जाट, गोवर्धनलाल जाट एवं मामले की जांच कर रहा दल विद्यालय पहुंचा। यहां पहुंचे अधिकारियों ने ग्रामीणों, विद्यालय के छात्र- छात्राओं एवं स्टाफ से पृथक पृथक बातचीत की। 

मौके पर संस्था प्रधान के विरूद्ध हुई बयानबाजी को सुनकर अधिकारियों के कान खड़े हो गए एवं शिक्षक के विरुद्ध कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए। इधर विगत चार वर्षों से पहली कक्षा में अध्ययन कर रही खुशबू को चौथी कक्षा में प्रवेश दिया गया। उपखण्ड अधिकारी ने विद्यालय में पीडि़ता खुशबू से मामले में बातचीत की। बाद में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को उसकी उम्र 11 वर्ष हो जाने से उसे चौथी कक्षा में प्रवेश दे देने के आदेश दिए। '

संस्था प्रधान साफ करवाते थे शौचालय'
उपखण्ड अधिकारी को स्कूल के बालकों ने बताया कि संस्था प्रधान सालगराम यादव  बालकों से विद्यालय में बने शौचालय की सफाई का कार्य कराते थे वहीं आवारा श्वानों द्वारा विद्यालय परिसर में फैलाई गंदगी को भी बालकों से ही साफ कराया जाता था। संस्था प्रधान द्वारा विषय का अध्यापन कराते समय विषय से परे हटकर बातचीत की जाती थी। 

10 दिन बाद विद्यालय पहुंची मीना
संस्थाप्रधान से प्रताडि़त छात्रा मीना गाडरी भी सोमवार को 10वें दिन विद्यालय गई। वहीं अधिकारियों ने मीना को अब से नियमित रूप से विद्यालय आने की प्रेरणा दी।

मानवाधिकार मंच ने भी की जांच
मामले को लेकर अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार मंच के जिलाध्यक्ष प्रहलाद शर्मा, जिला महासचिव पुष्कर व्यास, रेलमगरा तहसील अध्यक्ष प्रवीण सोनी, सचिव यागवेन्द्र व्यास आदि भी ढीली पहुंचे एवं विद्यालय के बालकों व ग्रामीणों से बातचीत की। 
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography