Important Posts

Advertisement

Arts Teacher Protest In Front Of Rajasthan Assembly : कला शिक्षकों ने 19 फुट की लंबी किताब के साथ किया अनोखा प्रदर्शन, इच्छामृत्यु भी मांगी

जयपुर।राजस्थान बेरोजगार चित्रकला अभ्यर्थी संगठन की ओर से सोमवार को विधानसभा पर अनूठा प्रदर्शन किया गया। विधानसभा टी प्वाइंट पर कला शिक्षकों ने नौकरी की मांग को लेकर 19 फुट लंबी, 13 फुट चौड़ी कला शिक्षा की किताब के साथ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान वे सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे। वासुदेव देवनानी से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा ...
प्रदर्शन के बाद उन्होंने शिक्षामंत्री वासुदेव देवनानी से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। इससे पहले प्रदेशभर से आए कला शिक्षक बाइस गोदाम सर्किल पर एकत्रित हुए। यहां से रैली के रूप में विधानसभा पहुंचे। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए संगठन के महासचिव महेश गुर्जर ने कहा कि कला शिक्षक सरकार से कक्षा 1 से 10 तक अनिवार्य कला शिक्षा विषय में बिना शिक्षकों के इस विषय की पढ़ाई का फर्जीवाड़ा रोकने, कला शिक्षकों के सेकंड व थर्ड ग्रेड के पद सृजित करने की मांग कर रहे हैं। लेकिन सरकार उनकी मांग पर कोई ध्यान नहीं दे रही।
राजस्थान बेरोजगार चित्रकला अभ्यर्थी संगठन की ओर से विधानसभा पर अनूठा प्रदर्शन किया गया।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography