Important Posts

Advertisement

तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 52 हजार पद खाली , See : किस जिले में कितने पद रिक्त

उदयपुर.रीट के जरिए तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे प्रदेश के 11 लाख से अधिक बीएड बीएसटीसी डिग्रीधारियों के लिए राहत भरी खबर है। प्रदेश में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 52 हजार पद खाली पड़े हैं। प्रारंभिक शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 7 मई तक प्रदेश में 2,42,172 स्वीकृत पद हैं। इनमें से 1,90,171 पद भरे हुए हैं और 52, 001 पद खाली पड़े हैं। इतने पद खाली पड़े होने के बावजूद विभाग अभी तक रीट का आयोजन नहीं कर पाया है।
विभाग पहले अप्रैल और फिर मई में रीट के आयोजन की घोषणा कर चुका है, लेकिन भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ नहीं हो सकी। विभाग ने नामांकन के आधार पर पदों की स्थिति का आकलन कर भर्ती शुरू करने की बात कही थी। एडवोकेट संदीप कलवानिया का कहना है कि प्रदेश मे 52 हजार पद खाली है, जबकि विभाग को केवल 20 हजार पदों पर भर्ती करनी है। इसलिए बेरोजगारों के हित में विभाग को इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्दी शुरू कर देनी चाहिए।

किस जिले में कितने पद रिक्त
प्रारंभिक शिक्षा के सहायक निदेशक से प्राप्त जानकारी के अनुसार तृतीय श्रेणी के अजमेर में 1288, टोंक में 947, भीलवाड़ा में 1793, नागौर में 2056, कोटा में 909, बारां में 1315, बूंदी में 922, झालावाड़ में 1154, जयपुर में 3082, सीकर में 1436, दौसा में 816, अलवर में 1702, भरतपुर में 1970, धौलपुर में 2087, करौली में 1119, सवाई माधोपुर में 1088, बीकानेर में 1834, चूरू में 970, झुंझुनूं में 1101, श्रीगंगानगर में 1383, हनुमानगढ़ में 957, जोधपुर में 2863, पाली में 1023, बाड़मेर में 3852, जैसलमेर में 1183, जालौर में 1277, सिरोही में 737, उदयपुर में 3920, राजसमंद में 1278, चित्तौडगढ में 1294, प्रतापगढ़ में 1790, डूंगरपुर में 1361 और बांसवाड़ा में 1494 में पद खाली हैं।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography