अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड रीट परीक्षा का शुल्क
वापस नहीं लौटाएगा। रीट में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों से बोर्ड शपथ-पत्र
ले रहा है कि किसी भी स्थिति में रीट परीक्षा का शुल्क वापस नहीं मांगेगा।
यही नहीं, बोर्ड ने घोषित भी कर दिया है कि समस्त न्यायिक विवादों का
कार्यक्षेत्र अजमेर ही होगा। कानूनविद यह मानते हैं कि किसी भी तरह का
न्यायिक वाद दायर करने के लिए अब अभ्यर्थियों को अजमेर ही आना होगा।