Important Posts

Advertisement

RPSC news updates प्राध्यापक स्कूल शिक्षा विज्ञापन जारी

प्राध्यापक स्कूल शिक्षा विज्ञापन जारी! राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा।
अजमेर | राजस्थानलोक सेवा आयोग ने राजस्थान शिक्षा सेवा नियम 1970 के अंतर्गत विभिन्न विषयों में प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा) के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। आवेदन 23 अक्टूबर से 23 नवंबर तक किए जा सकेंगे। आयोग सचिव भगवत सिंह राठौड़ के मुताबिक आवेदन पत्र में ऑनलाइन संशोधन 24 नवंबर से 23 दिसंबर तक किया जा सकेगा।

येहै पदों की स्थिति
आयोगसचिव के मुताबिक प्राध्यापक छात्र संस्था अनुसूची प्रथम के अनुसार हिंदी में 3163, भूगोल में 1191, राजस्थानी में 8, समाजशास्त्र में 11, चित्रकला में 136, अंग्रेजी में 860, संस्कृत में 356, इतिहास में 1968, भौतिक विज्ञान में 822, गणित में 276, गृह विज्ञान में 107, रसायन विज्ञान में 799, जीव विज्ञान में 598, वाणिज्य में 197, अर्थशास्त्र में 180, संगीत में 2, सिंधी में 2, राजनीति विज्ञान में 2234 पदों के लिए भर्ती होगी। इसी प्रकार प्राध्यापक छात्रा संस्थाएं अनुसूची द्वितीय के अनुसार हिंदी में 74, दर्शनशास्त्र में 1, भूगोल में 19, चित्रकला में 9, संस्कृत में 8, वाणिज्य में 50, जीवन विज्ञान में 1, सिंधी में4 राजनीति विज्ञान में 22पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए सिर्फ महिला अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकेंगी।

http://e-rajasthan.blogspot.com/

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography