Important Posts

Advertisement

रोजगार की आस में बैठे लाखों योग्यताधारियों को इंतजार करना पड़ सकता है

बेरोजगारी के अंधेरे को दूर करके रोशनी के पर्व दीपावली पर तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा की प्रक्रिया शुरू करने के सरकारी दावे की अब हवा निकलने लगी है। ऎसी स्थिति में फिलहाल रोजगार की आस में बैठे लाखों योग्यताधारियों को इंतजार करना पड़ सकता है।

मौजूदा सरकार ने सत्ता में आने से पहले शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में शामिल टेट को हटाकर नई भर्ती परीक्षा के माध्यम से भर्ती का वादा किया था। सरकार ने टेट तो खत्म कर दिया। लेकिन नई परीक्षा रीट (रिक्रूटमेंट कम एलिजिबिलिटी एग्जाम फॉर टीचर्स) को लेकर अभी तक कोई खास काम नहीं हुआ। जबकि जुलाई में बजट भाष्ाण में सरकार ने दिवाली तक तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का दावा किया था।

अभी तक रीट की गाइडलाइन पर ही काम चल रहा है। ऎसे में यह भर्ती प्रक्रिया लम्बी खिंच सकती है। सरकार के पास तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए दस दिन का समय है। इसके बाद प्रदेश में होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर आचार संहिता लग जाएगी। प्रदेश में करीब 7 लाख बीएड, बीएसटीसी डिग्रीधारियों शिक्षक भर्ती के इंतजार में प्रारम्भिक शिक्षा में कुल 52 हजार 227 पद इनमें से द्वितीय श्रेणी के 11 हजार 492 व तृतीय श्रेणी के 39 हजार 718 पद खाली इसके अलावा शारीरिक शिक्षकों के 1017 पद खाली है

यह है रीट
शिक्षक भर्ती में रीट में प्राप्त अंकों का 80 प्रतिशत शेष 10वीं, 12वीं, स्नातक, बीएड/बीएसटीसी में प्राप्त अंकों को जोड़ने की योजना है। रीट के आयोजन का जिम्मा राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को दिया जा चुका है। टेट का आयोजन भी राजस्थान बोर्ड ही करता रहा है।

तृतीय श्रेणी शिक्षकों के खाली पद
जिला रिक्त पद
जोधपुर 2243
बाड़मेर 3005
नागौर 2354
पाली 859
जैसलमेर 1192
जालोर 1792
सिरोही 605

कोशिश कर रहे हैं
शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को लेकर सरकार गम्भीर है। भर्ती प्रक्रिया को लेकर काम चल रहा है। कोशिश कर रहे हैं कि यह काम जल्दी शुरू हो जाएं।
कालीचरण सर्राफ, शिक्षा मंत्री

सरकार के मंत्री शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर आए दिन सवाल उठा रहे हैं। स्कूलों में बच्चे तो आ रहे हैं लेकिन शिक्षकों का टोटा है। यदि समय पर शिक्षकों की भर्ती हो जाएं तो नए सत्र में सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे।
भंवराराम जाखड, सभाध्यक्ष, राजस्थान पंचायती राज शिक्षक संघ



सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography