Important Posts

Advertisement

अब रीट की ही मेरिट से होगी शिक्षकों की भर्ती

कानूनी पचड़ों से बचने के लिए शिक्षा विभाग का फैसला
विनोद मित्तल | जयपुर. तृतीयश्रेणी शिक्षक भर्ती को कानूनी उलझनों से बचाने के लिए शिक्षा विभाग अब रिक्रूटमेंट कम एलिजिबिलिटी एग्जाम फॉर टीचर्स (रीट) की मेरिट के आधार पर ही भर्ती करेगा। पहले विभाग ने कहा था कि इस परीक्षा के अंकों के साथ मेरिट बनाते समय बीएड, बीएसटीसी, स्नातक और बारहवीं कक्षा में प्राप्त अंकों का भी वेटेज जोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री ने शिक्षक भर्ती के लिए आरटेट शिक्षक भर्ती परीक्षा को खत्म कर रीट के आधार पर भर्ती की घोषणा की थी।
अब विभाग का मानना है कि भर्ती परीक्षा में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों के पास अलग अलग बोर्ड और अलग अलग विश्वविद्यालयों की अंकतालिका होगी। शेष| पेज 8
सभीमें समानता रखना बेहद मुश्किल काम होगा।

रीट के अलावा अगर अन्य कक्षाओं के अंकों का वेटेज जोड़ा जाता है तो यह परीक्षा कानूनी प्रक्रिया में उलझ सकती है। इसको देखते हुए विभाग को अपना निर्णय बदलना पड़ा है। सुप्रीम कोर्ट में चल रही एसएलपी के निर्णय के बाद भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ होने की संभावना है। शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि भर्ती केवल रीट की मेरिट से होगी। अन्य परीक्षाओं के अंक मेरिट में नहीं जोड़े जाएंगे।
इसलिए बदला फैसला : सीबीएसई में विद्यार्थियों के अंक अधिक आते हैं, जबकि राजस्थान बोर्ड में कम। ऐसे में 12वीं के अंकों के आधार पर सीबीएसई के स्टूडेंट को फायदा मिलता। यही हाल अलग-अलग विश्वविद्यालयों का है। इन्हीं असमानताओं से बचने के लिए शिक्षा विभाग ने फैसला बदला है।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography