Important Posts

Advertisement

सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को भी छात्रों के साथ कंप्यूटर प्रशिक्षण लेना अनिवार्य

सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को भी छात्रों के साथ कंप्यूटर प्रशिक्षण लेना अनिवार्य होगा। शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को डिजिटल लिट्रेसी प्रोग्राम के तहत आईटी फ्रेंडली बनाने के लिए हाल ही में कंप्यूटर सीखने के निर्देश दिए हैं। विभाग की योजना है कि शिक्षक यदि आईटी फ्रेंडली होंगे तो इसका फायदा छात्रों को मिल सकेगा। कंप्यूटर फ्रेंडली होने के बाद शिक्षक छात्रों को आसानी से कंप्यूटर सिखा सकेंगे।
इसके लिए विभाग ने शिक्षकों के लिए तीन महीने का कंप्यूटर कोर्स अनिवार्य कर दिया है। साथ ही इसकी पालना के लिए विभाग ने इसे शिक्षकों के वार्षिक इंक्रीमेंट से भी जोड़ दिया है। विभाग के अनुसार यदि शिक्षकों ने कंप्यूटर की ट्रेनिंग नहीं ली तो उनका इंक्रीमेंट रोका जा सकता है।

120घंटे की ट्रेनिंग : शिक्षाविभाग के निर्देश पर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने संभागीय शिक्षा उपनिदेशक और जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश दिए है जिसमें यह कहा गया है कि शिक्षकों को तीन महीने की कंप्यूटर ट्रेनिंग करनी होगी। ट्रेनिंग राजस्थान कोऑपरेटिव कॉर्पोरेशन लि. के माध्यम से होगी। 120 घंटे की इस ट्रेनिंग में शिक्षकों को कंप्यूटर की बेसिक जानकारी दी जाएगी। 

शिक्षा निदेशक ने दिए निर्देश 

माध्यमिकशिक्षा निदेशक सुवालाल ने इस संबंध में प्रदेशभर के शिक्षा अधिकारियों को आदेश दिए है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद ने अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयकों को संबंधित जिले के शिक्षकों की सूचियां बनाने और कंप्यूटर ट्रेनिंग लेने के लिए निर्देश देने के लिए कहा गया है। विभाग ने जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शिक्षकों की वार्षिक वेतन वृद्धि स्वीकृत करने से पहले यह देखा जाए कि शिक्षक ने कंप्यूटर ट्रेनिंग में मिले आदेश के बावजूद कंप्यूटर सीखा या नहीं। 

नहीं मिलेगा अध्ययन के लिए कोई अवकाश 

शिक्षकको स्कूल के समय से पहले या बाद में कंप्यूटर सीखना होगा। विभाग ने साफ कर दिया है कि सभी शिक्षकों को अनिवार्य रूप से यह कोर्स करना होगा। कंप्यूटर ट्रेनिंग के लिए इन्हें नजदीक के आईसीटी स्कूल में जाना होगा। इसके लिए किसी तरह का कोई अध्ययन अवकाश नहीं दिया जाएगा। यानी शिक्षकों को स्कूलों में छात्रों की पढ़ाई करवाने के साथ साथ स्वयं को भी विद्यालय समय के अतिरिक्त समय में कंप्यूटर का यह कोर्स करना अनिवार्य होगा। 

विभाग से शिक्षक प्रशिक्षण के निर्देश मिले है 

^सरकारीस्कूलों के शिक्षकों को भी अब कंप्यूटर सीखना अनिवार्य होगा। इसके लिए हाल ही में विभाग से निर्देश मिले हैं। यदि शिक्षक प्रशिक्षण नहीं लेता तो उसका इंक्रीमेंट रुकेगा। -रमेश खोरवाल, कार्यक्रम अधिकारी, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान, जालोर 

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography