Important Posts

Advertisement

नियुक्ति की पहली सूची ने उड़ाए कई शिक्षकों के होश

सीकर. शिक्षा विभाग में सेटअप परिवर्तन के तहत शिक्षकों को दी जा रही नियुक्तियों की गड़बड़ी की सबसे बड़ी वजह जिला प्रारंभिक व ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों की ओर से माध्यमिक शिक्षा विभाग को दिए गए शपथ पत्र में गलत जानकारी होना है। शिक्षकों के सभी रिकार्ड सही होने के दावे के साथ भेजे गए शपथ-पत्र में शिक्षकों की योग्यता व विषय समेत सभी रिकॉर्ड सही होने का दावा किया था। लेकिन नियुक्ति की पहली ही सूची जारी होने के बाद शिक्षकों ने अपना रिकार्ड देखा तो सामने आया कि किसी की शिक्षा तो किसी की योग्यता को गलत दर्शाया गया है।
तीन दर्जन से अधिक शिक्षक गड़बड़ी की परिवेदना लेकर विभाग भी आ चुके हैं। विभाग अब गड़बड़ी के कारणों की जांच करवा रहा है। विभाग के पास शिक्षकों से संबंधित रिकार्ड गलत है या फिर अन्य कारणों से यह गड़बड़ी हुई है। शिक्षक भी बराबर के दोषी मामले में शिक्षक भी बराबर के दोषी हैं। दरअसल सेटअप परिवतर्न के दौरान प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की सूची जिला व ब्लॉक शिक्षा विभाग में चस्पा कर उस पर आपत्तियां मांगी थी। लेकिन, तीन दिन का समय देने के बाद भी बहुत कम शिक्षकों ने आपत्तियां दर्ज कराई। योग्यता व विषय की गड़बड़ी सेटअप परिवर्तन की सूची में सबसे ज्यादा गड़बड़ी शिक्षकों की योग्यता व विषय की है। बीएसटीसी शिक्षक को बीएड, तो बीएडधारी शिक्षक को बीएसटीसी दर्शा दिया गया है। तो कहीं एसएसटी सरीखे विषय वाले शिक्षकों को कॉमर्स का शिक्षक बताकर नियुक्ति दे दी गई है। शिक्षकों की जन्म तिथि, नियुक्ति तिथि, पदस्थान सरीखी कई खामियां तो अनगिनत छोड़ दी गई है। ये है मामला प्रारंभिक शिक्षा विभाग के पंचायतीराज शिक्षकों तथा माध्यमिक शिक्षा विभाग की स्कूल में लगे पूल बजट व एकीकरण से समायोजित शिक्षकों का माध्यमिक शिक्षा विभाग में सेटअप परिवर्तन का काम चल रहा है। इसके लिए प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की सर्विस बुक रिकॉर्ड के हिसाब से उनकी नियुक्ति,योग्यता व विषय समेत सभी जानकारी आठों बीईईओ (ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी) ने डीईईओ (जिला प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी) तथा डीईईओ ने जिला माध्यमिक शिक्षा अधिकारी को भेजी थी। रिकॉर्ड के साथ बीईईओ ने डीईईओ तथा डीईईओ ने माध्यमिक शिक्षा विभाग को शिक्षकों की सभी जानकारी सही होने का शपथ पत्र भी दिया था। लेकिन, अब सेटअप परिवर्तन की सूचियां सामने आने के बाद उनमें गड़बडिय़ों की भरमार सामने आई है।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography