Important Posts

Advertisement

Rajasthan: हेड मास्टर स्कूल में छात्राओं से करता था अनैतिक काम, शिक्षा मंत्री ने सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश

 Rajasthan News: बाटाडू तहसील क्षेत्र के एक स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाचार्य पर ग्रामीणों ने छात्राओं से छेड़छाड़ और रेप का आरोप लगाया था. कलेक्टर टीना डाबी को ज्ञापन सौंपा था. शिकायत के बाद कलेक्टर ने कमेटी गठित की. कमेटी मंगलवार (5 नवंबर) को स्कूल  पहुंचकर जांच की. सीडीईओ ने शिक्षक की निलंबन रिपोर्ट सरकार को भेज दी. नागाणा थाने में शिक्षक के खिलाफ छेड़छाड़ और रेप का मामला दर्ज कर लिया. 

पुलिस ने आरोपी टीचर को किया गिरफ्तार  

पुलिस ने आरोपी शिक्षक मोतीलाल को शांतिभंग के आरोप में सोमवार (4 नवंबर) को ही गिरफ्तार कर लिया था. सीडीईओ मुरलीधर यादव, महिला एवं बाल विकास अधिकारी प्रहलाद सिंह राजपुरोहित, उपखंड अधिकारी वीरमाराम मंगलवार को स्कूल पहुंचे. प्रिंसपल के खिलाफ मामले की जांच शुरू कर दी. रिपोर्ट बनाकर सरकार को सौंप दी. रिपोर्ट में छात्राओं के साथ गलत हरकतें करने और उन पर गलत काम करवाने के लिए दबाव बनाने का ऑडियो वायरल होने का भी जिक्र किया गया है. टीम ने ग्रामीणों से भी बातचीत की. अब नागाणा थाना पुलिस मामले की जांच करेगी. 

शिक्षा मंत्री मदन ने सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश 

पुलिस गिरफ्तार करने पहुंची तो शिक्षक घर से भाग गया था. इस पर पुलिस ने पीछा कर बायतु पुलिस की मदद से उसे गिरफ्तार किया. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सोशल मीडिया 'X' पर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, "बाड़मेर के विद्यालय में घटित यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना अत्यंत निंदनीय एवं शर्मनाक है. इस प्रकार का कृत्य विद्यालय जैसे पवित्र शैक्षणिक संस्थान में किसी भी परिस्थिति में स्वीकार्य नहीं है. इस गंभीर मामले को संज्ञान में लिया गया है. फोन पर अफसरों से बात करके जल्द से जल्द जांच करके कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.  

UPTET news

Recent Posts Widget

Sponsor

Photography