Rajasthan shikshak sangh Announcement : राजस्थान शिक्षक
संघ (शेखावत) ने तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण की मांग को लेकर
शहीद स्मारक जयपुर में प्रदेशाध्यक्ष महावीर सिंहाग के नेतृत्व में सभा
हुई। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष महावीर
शर्मा ने शिक्षकों की मांगों का समर्थन करते कहा कि तृतीय श्रेणी
अध्यापकों की मांग न्यायोचित है और कर्मचारी संयुक्त महासंघ इस संघर्ष में
शिक्षकों के साथ है।
सरकार नहीं दे रही है ध्यान – महामंत्री उपेंद्र शर्मा
महामंत्री उपेंद्र शर्मा ने कहा कि बिना किसी उचित कारण के हजारों अध्यापक
राजहट के शिकार होकर वर्षों से अपने घरों से सैंकड़ों किलोमीटर दूर नौकरी
करने के लिए मजबूर है। बार-बार आवाज उठाने के बावजूद शिक्षक आंदोलन ही कर
रहे हैं। पर, सरकार ध्यान नहीं दे रही है। बैठक को कई पदाधिकारियों ने किया संबोधित
बैठक को आयुर्वेद परिचारक संघ के प्रदेशाध्यक्ष महेंद्र तिवाड़ी, शिक्षक
संघ (शेखावत) के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष फेलीराम मीणा, संघर्ष समिति
संयोजक पोखरमल, प्रदेशमंत्री श्रवण पुरोहित, एसटीएफआई राष्ट्रीय
कार्यकारिणी सदस्य व संगठन की प्रांतीय उपाध्यक्ष सुनीता सिहाग सहित
विभिन्न जिलों से आए पदाधिकारियों ने संबोधित किया।
बैठक में लिए कई बड़े निर्णय
बैठक में अध्यापक स्थानांतरण व पदोन्नति को लेकर आंदोलन जारी रखने, निरंतर
जारी रखने तथा आन्दोलन व्यापक स्तर पर संगठित करने का निर्णय लिया गया।
आंदोलन के अगले चरण में नवम्बर के अंत में राज्यभर में मांग दिवस मनाने तथा
सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन करते हुए जिला कलक्टरों के माध्यम
से ज्ञापन प्रेषित करना तय किया। दिसंबर तथा जनवरी माह में राज्यभर में
जिलास्तरीय विरोध सभाओं का आयोजन करने का निर्णय लिया। संचालन प्रदेश
कोषाध्यक्ष राधेश्याम यादव ने किया। शिक्षकों की समस्या सरकार जल्द करें दूर
डूंगरपुर में राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) के संरक्षक मंडल व स्थायी
समिति के सदस्यों की संयुक्त बैठक संगठन के लालकोठी जयपुर स्थित प्रांतीय
कार्यालय में मुख्य संरक्षक व प्रशासनिक अध्यक्ष सियाराम शर्मा के
सान्निध्य व प्रदेशाध्यक्ष वीरेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में हुई।
जिलाध्यक्ष अशोक गामोट व जिलामंत्री प्रकाश त्रिवेदी ने बताया कि बैठक में
संगठन के पदाधिकारियों ने वर्तमान सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल बीतने के
बाद भी शिक्षकों के विभिन्न केडर की गत वर्षों की बकाया डीपीसी नहीं करने,
पारदर्शी स्थानांतरण नीति जारी नहीं करने, स्थानांतरण नहीं करने, स्टॉफिंग
पैटर्न व शिक्षक समानीकरण, अधिशेष शिक्षकों के समायोजन आदि पर चर्चा करते
हुए सरकार को जल्द ही पूर्ण करने की मांग की। प्रदेश महामंत्री रामदयाल
मीणा ने बताया कि बैठक में शिक्षकों की 25 सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार से
वार्ता करने व वार्ता के दौरान सरकार द्वारा सकारात्मक रवैया नहीं अपनाने
पर आगामी माह में प्रदेश स्तर पर आंदोलन करने का निर्णय लिया।
बैठक में शिक्षकों की अन्य मांगों व समस्याओं पर हुई चर्चा
बैठक में शिक्षकों की अन्य मांगों व समस्याओं पर चर्चा की गई। संगठन के
मुख्य संरक्षक एवं प्रशासनिक अध्यक्ष सियाराम शर्मा ने सभी पदाधिकारियों से
संगठन की मजबूती के लिए अधिक से अधिक प्रवास करने की बात कही। मुख्य
महामंत्री नवीनकुमार शर्मा ने बताया कि बैठक में 17-18 जनवरी 2025 को नागौर
जिले में प्रस्तावित प्रांतीय शैक्षिक अधिवेशन, प्रांतीय कार्यालय में चल
रहे निर्माण कार्य को लेकर चर्चा की। बैठक में सभाध्यक्ष ललित पाटीदार,
संरक्षक सावित्री शर्मा, ईश्वरदयाल शर्मा, अशोक पाराशर, लक्ष्मीनारायण
स्वामी, श्यामसिंह जघीना आदि ने विचार व्यक्त किए।