Important Posts

Advertisement

राजस्थान के सरकारी शिक्षकों ने CM भजनलाल को लिखा पत्र, कर डाली ये बड़ी मांग

 राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) के अतिरिक्त प्रदेश महामंत्री पवन शर्मा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर राजस्थान सरकार के सभी चिकित्सा एवं प्रशिक्षण संस्थानों के एमबीबीएस, बीडीएस एवं बीएएमएस पाठ्यक्रमों में राज्य के राजकीय विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के 10+2 उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के लिए 5 प्रतिशत प्रवेश सीट आरक्षित कराने की बात कही है।

   पत्र में शर्मा ने कहा है कि राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम राजस्थान की भौगोलिक सांस्कृतिक एवं भाषायी विविधताओं को दृष्टिगत रखते हुए राज्य सरकार की ओर से संचालित राजकीय विद्यालयों एवं महाविद्यालयों से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के नामांकन अभिवृद्धि शैक्षिक उन्नयन एवं उत्साह वर्धन के लिए राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीएस एवं बीएएमएस पाठ्यक्रमों में 5 प्रतिशत प्रवेश स्थान आरक्षित की जाए, जिससे छात्र-छात्राओं को इसका लाभ मिल सके।
राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम राज्य के समग्र विकास, शैक्षणिक उन्नयन एवं राजकीय विद्यालय एवं महाविद्यालयों से विभिन्न परीक्षाएं उत्तीर्ण करने वाले हजारों छात्र-छात्रओं के स्वर्णिम भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए इस आरक्षण व्यवस्था को यथाशीघ्र लागू कराने की मांग करता है।

UPTET news

Recent Posts Widget

Sponsor

Photography